Discounts on Tata Cars: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस मई महीने में अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को टिआगो, टिगोर, अल्ट्रोज हैरियर और सफारी पर कंज्यूमर बेनिफिट्स, एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट के फायदे मिलेंगे. हालांकि, इस ऑफर में पंच, नेक्सन या किसी इलेक्ट्रिक वाहन को शामिल नहीं किया गया है.  


टाटा हैरियर और सफारी


टाटा की हैरियर और सफारी एसयूवी की खरीद पर ग्राहक इस मई में 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. दोनों एसयूवी के सभी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. सफारी और हैरियर दोनों में एक समान 2.0-लीटर डीजल मिलता है. जो  170 एचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. सफारी की एक्स शोरूम कीमत 15.65 लाख से 25.02 लाख रुपये और हैरियर की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख से 24.07 लाख रुपये के बीच है.



टाटा टिगोर


ग्राहक इस महीने टाटा मोटर्स अपनी टिगोर पर 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. सीएनजी वेरिएंट के साथ पेट्रोल-एएमटी पर 15,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल है. जबकि ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर  कुल 25,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं. वहीं पेट्रोल-एमटी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम और 3,000 रुपये के अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86hp की पॉवर जेनरेट करता है, इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख से 8.90 लाख रुपये के बीच है. इसमें CNG वेरिएंट का भी विकल्प मौजूद है.



टाटा टियागो


टाटा टियागो पर भी इस महीने अधिकतम 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.  इसमें 15,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. इसके XT, XT रिदम, NRG मैनुअल और XZ+ पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम का लाभ मिल रहा है. वहीं इसके CNG वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें भी टिगोर के समान पावरट्रेन मिलता है.


 


टाटा अल्ट्रोज़


टाटा अल्ट्रोज पर इस महीने कुल 28,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है. पेट्रोल-डीसीटी वेरिएंट और सभी डीजल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 15,000 रुपये की कंज्यूमर डिस्काउंट, और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है. अल्ट्रोज़ के सभी वेरिएंट्स पर  3,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख से 10.50 लाख रुपये के बीच है.



यह भी पढ़ें :- हुंडई ने थ्री प्वाइंट सेफ्टी सीटबेल्ट को किया अपने पोर्टफोलियो में शामिल, मिलेगी अधिक सुरक्षा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI