भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स ने दक्षिण अफ्रीका में चार नए मॉडल-Harrier, Curvv, Punch और Tiago लॉन्च किए हैं. जोहान्सबर्ग के सैंडटन में आयोजित इस इवेंट ने साफ कर दिया कि कंपनी अब भारत से बाहर भी अपनी मौजूदगी को और मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है.

स्थानीय बाजार के हिसाब से डिजाइन

  • टाटा मोटर्स ने ये लॉन्च दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Motus Holdings के साथ साझेदारी में किया है. इन गाड़ियों को खासतौर पर वहां के ग्राहकों की जरूरतों और सड़कों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. Harrier एक पावरफुल और प्रीमियम SUV है, Curvv अपने स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स से अट्रैक्ट करती है, Punch कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश SUV है, जबकि Tiago शहरों के लिए स्मार्ट और किफायती हैचबैक है.

बिक्री और डीलरशिप का बड़ा टारगेट

  • पिछले पांच सालों में टाटा मोटर्स की भारत में बिक्री 350% तक बढ़ी है. अब कंपनी का लक्ष्य यही सफलता दक्षिण अफ्रीका में भी हासिल करने का है. फिलहाल वहां कंपनी के पास 40 डीलरशिप हैं, जिन्हें 2026 तक बढ़ाकर 60 करने की योजना है. इससे ग्राहकों तक पहुंच आसान होगी और उन्हें बेहतर आफ्टरसेल्स सर्विस मिलेगी.

कंपनी प्रबंधन का विजन

  • टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में यह लॉन्च उनके वैश्विक सफर का अहम पड़ाव है. वहीं Motus Holdings के सीईओ ओकेर्ट जांस वैन रेनस्बर्ग ने कहा कि यह साझेदारी सिर्फ कार बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए भरोसा और बेहतर मोबिलिटी का भविष्य गढ़ने की दिशा में एक कदम है.
  • बता दें कि टाटा मोटर्स सिर्फ गाड़ियां बेचने पर ध्यान नहीं देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में भी निवेश करेगी. साथ ही, ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी किफायती फाइनेंसिंग विकल्प देगी, ताकि ज्यादा लोग आसानी से नई गाड़ियां खरीद सकें.

ये भी पढ़ें: Hero हुई पहले से ज्यादा स्टाइलिश और एडवांस, इस सस्ती बाइक में मिला हाई-टेक फीचर क्रूज कंट्रोल, देखें पहली झलक 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI