भारतीय बाजार में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कार निर्माता कंपनियां भी अहम रोल निभा रही हैं. यही वजह है कि केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नई-नई पॉलिसी बना रही है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने रोड टैक्स पॉलिसी में कई संशोधन किए है. ऐसे में अब टाटा हैरियर ईवी को खरीदना आसान और सस्ता हो गया है, जिसमें आपके 2.5 लाख रुपये बच जाएंगे.
कर्नाटक सरकार ने रोड टैक्स पॉलिसी में संशोधन किया है, जिसके चलते 25 साल रुपये से ज्यादा एक्स-शोरूम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार पर उसकी एक्स-शोरूम के 10 फीसदी के बराबर रोड टैक्स राशि का भुगतान करने के हकदार है. इसके चलते टाटा हैरियर के लॉन्ग रेंज वैरिएंट को खरीदना अब यहां आसान हो गया है.
कितने लाख रुपये बच जाएंगे?
इसके फियरलेस+ 75kWh वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये है. ऐसे में ये मॉडल 10 फीसदी रोड टैक्स से फ्री हो जाता है. यानी ऐसे में इस कार को खरीदने पर ग्राहकों के 2.50 लाख रुपये बचने वाले हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स मौजूदा EV ग्राहकों को हैरियर ईवी लेने पर 1 लाख रुपये के एक्सक्लूसिवलॉयल्टी बेनिफिट दे रही है.
किन फीचर्स से लैस है Tata Harrier EV?
Tata Harrier EV को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह एक फ्यूचरिस्टिक और स्मार्ट SUV का अनुभव प्रदान करे. इसके इंटीरियर में ड्यूल-टोन कलर स्कीम और प्रीमियम फिनिश दिया गया है, जो इसे एक लग्जरी फीलिंग देता है. इसमें एक बड़ी 36.9 सेमी की QLED टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है, जिसे पैनोरमिक सनरूफ के साथ शानदार तरीके से इंटीग्रेट किया गया है.
Harrier EV में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं हैं, इसमें कीलेस एंट्री और फोन एक्सेस के जरिए कार में एंट्री को और भी स्मार्ट बना दिया गया है. ड्राइविंग को और सुरक्षित और सहज बनाने के लिए इसमें 540-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और E-iRVM (इलेक्ट्रॉनिक इनसाइड रियर व्यू मिरर) जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI