Kareena Kapoor Pregnancy: एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलती हैं. करीना कपूर ने हाल ही में अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर करीना की तस्वीरें वायरल हैं. साथ ही करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर भी अफवाहें शुरू हो गई हैं.
करीना कपूर हैं प्रेग्नेंट?
करीना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो स्किन और ब्लैक कलर की मोनोकनी में दिख रही हैं. फोटोज में करीना का पेट निकला हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद से ही यूजर्स ने करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा- ये प्रेग्नेंट लग रही है. वहीं दूसरे ने पूछा कि क्या करीना प्रेग्नेंट हैं. इसी तरह के तमाम कमेंट्स करीना की पोस्ट पर देखे जा सकते हैं.
मोनोकनी में करीना के सिजलिंग लुक को फैंस ने बहुत पसंद किया.
बता दें कि करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ शादी की है. सैफ और करीना इस शादी में बहुत खुश हैं. वो दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर और जेह अली खान हैं. तैमूर और जेह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. दोनों की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.
वर्क फ्रंट पर करीना को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के रोल में थीं. उनके रोल का नाम अवनि सिंघम था. फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी और इसे खूब पसंद किया गया था. करीना अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं.