Tata Harrier EV Launching Soon: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की कारों का खूब क्रेज देखने को मिलता है. यही वजह है कि कंपनी की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं. अब इसी कड़ी में टाटा ने एक और नई इलेक्ट्रिक कार उतारने का प्लान बना लिया है. यह इलेक्ट्रिक कार कोई और नहीं बल्कि टाटा हैरियर ईवी है. कंपनी इस कार को acti.ev Plus आर्किटेक्चर में पेश करने वाली है. 

टाटा हैरियर ईवी का डिजाइन डीजल मॉडल की तरह होने वाला है. इसमें केबिन के लिए डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट कलर स्कीम का का इस्तेमाल होने की संभावना है. केबिन में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान टाटा की इस नई ईवी कार की कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली है, जिन्हें देखने के बाद पता चला कि कंपनी अपनी इस ईवी को नई टेललाइट्स के साथ पेश करने वाली है. 

Tata Harrier EV की रेंज और फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि Harrier EV सिंगल चार्ज के बाद 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. इस हैरियर में आपको डुअल-मोटर सेटअप मिलने वाला है, जोकि ऑल-व्हील ड्राइव से लैस होगा. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हैरियर ईवी में ADAS, ऑल-एलईडी लाइटिंग, नए अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, वी2वी और वी2एल चार्जिंग और समन फ़ीचर मिलने की उम्मीद है. 

इस ईवी की क्या हो सकती है कीमत? 

कीमत की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी को किफायती वैरिएंट के तौर पर लाया जा सकता है. कंपनी की इस ईवी की कीमत 30 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है. कार को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक टाटा हैरियर ईवी कंपनी की सबसे पावरफुल ईवी के तौर पर पेश की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें:-

Tata Punch को पछाड़ ये SUV बनी नंबर-1, सिर्फ 8 लाख रुपये है कीमत, जानें पावर और फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI