Tata Curvv EV: टाटा मोटर्स अब अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. टाटा कर्व ईवी इसी साल भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है. इस कार के अगस्त 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. टाटा कर्व का ईवी के अलावा ICE वेरिएंट भी मार्केट में आएगा. कंपनी इन दोनों वेरिएंट को कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश कर चुकी है. टाटा कर्व से पहले कंपनी की कई इलेक्ट्रिक कार देश की सड़कों पर दौड़ लगा रही हैं. टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी, टियागो ईवी, टिगोर ईवी मार्केट में हैं. वहीं टाटा पंच ईवी को इसी साल 2024 में जनवरी महीने में लॉन्च किया जा चुका है.


टाटा कर्व ईवी का एक्सटीरियर


टाटा कर्व ईवी को कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया जा चुका है. टाटा कर्व एक कूप एसयूवी है, तो इस कार में टिपिकल स्लोपिंग रूफलाइन दी जा सकती है. टाटा की इस कार में इंटीग्रेटेड एलईडी DRL के साथ में एलईडी हेडलैम्प्स को लगाया जा सकता है. रीयर एलईडी स्ट्रिप के साथ एलईडी टेललाइट्स भी गाड़ी में पीछे की तरफ लगाई जा सकती हैं. इस कार में चार्जिंग पोर्ट का फीचर फ्रंट में दिया जा सकता है. साथ ही अलॉय व्हील्स भी कार में लगाए जा सकते हैं.


टाटा कर्व ईवी का पावरट्रेन


टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी को 40.5 kWh बैटरी पैक और पंच ईवी को 35 kWh के बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा है. टाटा नेक्सन ईवी LR सिंगल चार्जिंग में 465 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इसी को लेकर उम्मीद की जा सकती है कि टाटा कर्व ईवी 465 किलोमीटर या इससे ज्यादा की रेंज के साथ मार्केट में आ सकती है. इस कार में बड़े बैटरी पैक और पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे इस कार की रेंज 500 किलोमीटर तक भी जा सकती है.


टाटा कर्व ईवी मिल सकते हैं ये फीचर्स


इलेक्ट्रिक कारों के चाहने वालों को टाटा कर्व ईवी में कई फीचर्स मिल सकते हैं. इस कार में नेक्सन ईवी जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हो सकता है. साथ ही टाटा की इस कार में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है. टाटा कर्व में मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स पैकिंग सेंसर्स जैसे फीचर भी शामिल हो सकते हैं. ये कार लेवल 2 ADAS के साथ मार्केट में आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Jeep Meridian: इस साल लॉन्च होगी जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट, जानिए क्या होंगे बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI