Tata Curvv Price Hike: टाटा मोटर्स ने अपनी हाल ही में लॉन्च की गई कूपे स्टाइल एसयूवी की कीमतों में बदलाव किया है. यह बदलाव वेरिएंट-आधारित है और इसमें कुछ वेरिएंट्स की कीमतें 13,000 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं. साथ ही, कंपनी ने Tiago, Tiago NRG और Tigor की कीमतों में भी रिवाइज्ड किया है. आइए जानते है कि किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है और Tata Curvv के इंजन ऑप्शंस में क्या विकल्प मौजूद हैं.

Tata Curvv की नई कीमतें

Tata Curvv का बेस वेरिएंट अब भी 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि, कई वेरिएंट्स की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. वहीं कुछ ऐसे वेरिएंट्स भी हैं जिनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वे पहले जैसे ही दाम पर बिक रहे हैं.

इन वेरिएंट्स की नहीं बदली है कीमत

1. Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन

2. Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन

3. Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन

4. Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन

5. Smart डीजल MT

6. Accomplished S डीजल MT डार्क एडिशन

7. Accomplished S डीजल DCA डार्क एडिशन

8. Accomplished+ A डीजल MT डार्क एडिशन

9. Accomplished+ A डीजल DCA डार्क एडिशन

इन सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और ये अपने पुराने रेट पर ही उपलब्ध हैं.

इन वेरिएंट्स की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी

Creative S GDI टर्बो-पेट्रोल MT

Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA

Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल MT

Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA

Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT

Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT

Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA

इन वेरिएंट्स में अब पिछली कीमत की तुलना में 3,000 अधिक चुकाने होंगे. इनके अलावा Tata Curvv के बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमतों में सीधा 13,000 का इजाफा किया गया है.

Tata Curvv के इंजन ऑप्शन

Tata Curvv को भारत में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं.

1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन

यह इंजन 118 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन बेहतर माइलेज के साथ-साथ डेली कम्यूटिंग के लिए एक बेहतर विकल्प है.

1.2-लीटर हाइपीरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन

यह इंजन 123 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क देता है. इसे खासतौर पर स्पोर्टी और दमदार राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है.

1.5-लीटर डीजल इंजन

यह डीजल इंजन 116 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन लंबी दूरी की यात्राओं और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बेहद उपयोगी है. इन तीनों ही इंजन ऑप्शंस को कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक (DCA) गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार सही वेरिएंट चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई 2025 Dominar 400, बुलेट को देगी टक्कर, पावर और फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI