Tata Altroz 2025 vs Nexon: टाटा मोटर्स की नई अल्ट्रोज 2025 अब बाजार में आ चुकी है और इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन से ही है, जो कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV मानी जाती है. हालांकि दोनों कारें अलग सेगमेंट में आती हैं. आइए दोनों गाड़ियों के फीचर्स, डिजाइन, इंजन और कीमत पर एक नजर डालते हैं.

डायमेंशन और ग्राउंड क्लीयरेंस

डायमेंशन्स और ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज 2025 और नेक्सन दोनों ही कारें 4 मीटर लंबाई की सीमा में आती हैं, लेकिन नेक्सन थोड़ी अधिक लंबी है. वहीं, अल्ट्रोज का व्हीलबेस नेक्सन की तुलना में ज्यादा है, जिससे इसमें बेहतर इन-केबिन स्पेस मिलता है. SUV होने के कारण नेक्सन का ग्राउंड क्लीयरेंस अल्ट्रोज से अधिक है, जो खराब या ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन करता है.

डिजाइन और इंटीरियर

डिजाइन और इंटीरियर के मामले में दोनों गाड़ियां लेटेस्ट डिजाइन फिलॉसफी को अपनाती हैं और देखने में बेहद अट्रैक्टिव और शार्प लगती हैं. अल्ट्रोज का इंटीरियर प्रीमियम और सटल टोन में आता है, जबकि नेक्सन का इंटीरियर स्पोर्टी और यंग अपील के साथ तैयार किया गया है. दोनों में ही 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, लेकिन कलर स्कीम में फर्क है, नेक्सन में जहां कलरफुल थीम है, वहीं अल्ट्रोज में सॉफ्ट शेड्स देखने को मिलते हैं. खास बात ये है कि अल्ट्रोज में वही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है जो नेक्सन में दिया गया है.

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मोर्चे पर नेक्सन में स्टैंडर्ड के रूप में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि अल्ट्रोज में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. दोनों कारों में 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मौजूद है, जो पावर और टॉर्क के मामले में बेहतरीन है. माइलेज पसंद करने वालों के लिए दोनों में ही CNG वर्जन का विकल्प भी मौजूद है. हालांकि, फिलहाल अल्ट्रोज में टर्बो पेट्रोल इंजन की पुष्टि नहीं हुई है. SUV सेगमेंट में होने के चलते नेक्सन की परफॉर्मेंस ज्यादा पावरफुल और इसकी राइड क्वालिटी ज्यादा रॉबस्ट मानी जाती है.

कैसा है फीचर्स ?

फीचर्स के लिहाज से भी दोनों कारें काफी शानदार हैं. दोनों में ही 10.25 इंच की टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, नेक्सन में पैनोरमिक सनरूफ जैसे कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं जो अल्ट्रोज में नहीं मिलते. लेकिन अल्ट्रोज में लगभग सभी जरूरी फीचर्स थोड़ी कम कीमत में उपलब्ध हैं, जो इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाते हैं.

बते दें कि आप एक ऐसी प्रीमियम हैचबैक कार चाहते हैं जो मॉडर्न फीचर्स से लैस हो और बजट में फिट बैठती हो, तो टाटा अल्ट्रोज 2025 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. वहीं, यदि आपकी प्राथमिकता पावरफुल इंजन, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और SUV का स्टाइलिश लुक है, तो टाटा नेक्सन आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी. दोनों कारें अपने-अपने सेगमेंट में उम्दा हैं और आपके बजट, जरूरत और उपयोग के हिसाब से कोई भी विकल्प चुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें: पुलिस के बेड़े में पहली बार शामिल हुई 5-स्टार सेफ्टी वाली ये SUV! जानिए क्या है गाड़ी की कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI