Mahindra Thar ROXX In Nagaland Police fleet: भारत में पुलिस की गाड़ियों की बात करें तो ज्यादातर बोलेरो, स्कॉर्पियो, या इनोवा जैसे मॉडल देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार नागालैंड पुलिस ने कुछ नया किया है. उन्होंने महिंद्रा थार ROXX को अपनी पुलिस फ्लीट में शामिल किया है. यह SUV सिर्फ अपनी दमदार लुक की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के कारण चर्चा में है.
यह पहली बार है जब थार ROXX को किसी राज्य की पुलिस ने आधिकारिक वाहन के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया है. इससे यह भी साफ हो जाता है कि पुलिस अब सिर्फ मजबूत गाड़ियों को नहीं, बल्कि सेफ और टेक्नोलॉजिकल एडवांस व्हीकल्स को भी तवज्जो दे रही है.
कैसी दिखती है पुलिस वर्जन महिंद्रा थार ROXX?
थार ROXX का यह पुलिस वर्जन सफेद रंग में आता है जिसमें नीली धारियां दी गई हैं. विंडशील्ड और दरवाजों पर 'POLICE' लिखा हुआ है जो इसे आम मॉडल से अलग बनाता है. इसके अलावा इस मॉडल में रूफ पर स्टोर्ब लाइट्स, फेंडर गाइड्स और विंडो डिफ्लेक्टर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे पूरी तरह से एक पुलिस वाहन का लुक देते हैं.
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
महिंद्रा थार ROXX ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. एडल्ट सेफ्टी में इसे 31.09/32 और चाइल्ड सेफ्टी में 45/49 स्कोर मिला है. इससे साफ है कि यह SUV सिर्फ दिखने में ही मजबूत नहीं, बल्कि अंदर से भी एकदम सेफ है.
क्या हैं इसके खास सेफ्टी फीचर्स?
थार ROXX के हर वैरिएंट में आपको मिलते हैं 6 एयरबैग्स. साथ ही इसमें Electronic Stability Control (ESC), 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा SUV में लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD) जैसी टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है.
इंजन ऑप्शन्स और परफॉर्मेंस
महिंद्रा थार ROXX में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिनमें पहला 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4x4 ड्राइव ऑप्शन में आता है, जबकि दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ RWD और 4x4 ड्राइव विकल्प (वैरिएंट के अनुसार) में उपलब्ध है; इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत और रास्तों की स्थिति के अनुसार बेहतर इंजन और ड्राइव सिस्टम चुनने की पूरी आजादी मिलती है. महिंद्रा थार ROXX की कीमत 15 लाख रुपये से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. हालांकि, पुलिस वर्जन में कुछ कस्टम कॉन्फिगरेशन की वजह से इसकी कीमत में फर्क हो सकता है.
ये भी पढ़ें: डस्टर के बड़े वर्जन को मिली 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग, यूरो NCAP टेस्ट ने बढ़ाई कन्फ्यूजन, जानें पूरी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI