New Suzuki Swift AllGrip FX: मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हैचबैक इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर है. यही वजह है कि कंपनी समय-समय पर इसके कई वेरिएंट लॉन्च करती रहती है. भारत से बाहर कई देशों में स्विफ्ट को अलग-अलग मॉडल्स में खरीदा जा सकता है, जिसमें स्पोर्ट्स मॉडल या ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन का ऑप्शन उपलब्ध है..
सुजुकी ने अब नीदरलैंड में स्विफ्ट ऑलग्रिप का FX वर्जन पेश किया है. यह कार पहले से मिलने वाली स्विफ्ट ऑलग्रिप का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें चारों पहियों को चलाने वाला AWD सिस्टम मौजूद है. इसका मकसद ऑफ-रोडिंग नहीं, बल्कि बर्फीली या फिसलन वाली जगहों पर बेहतर ट्रैक्शन देना है. स्विफ्ट ऑलग्रिप पहले से जापान, यूरोप और यूके जैसे बाजारों में मिल रही है.
बाहरी डिजाइन में दिखेगा बदलाव
अब जो नया वर्जन आया है, उसका नाम स्विफ्ट ऑलग्रिप FX है. इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस है. इसके अलावा इसमें कुछ बाहरी डिजाइन बदलाव भी किए गए हैं, जिससे यह थोड़ा ज्यादा दमदार दिखती है. यह मॉडल सिर्फ नीदरलैंड में शोकेस किया गया है और आमतौर पर खरीदा नहीं जा सकता, क्योंकि यह प्रोडक्शन मॉडल नहीं है.
32 मिमी तक बढ़ाया गया ग्राउंड क्लीयरेंस
बाहरी बदलावों में सबसे पहले, फ्रंट बंपर पर एक LED लाइट बार लगाया गया है. कार की छत पर लगेज रैक दिया गया है जो इसे एडवेंचर लुक देता है. सुजुकी के लोगो और नाम को काले रंग की फिनिश दी गई है. इसमें 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील लगाए गए हैं, जिन पर मिशेलिन क्रॉसक्लाइमेट 2 टायर लगे हैं. इसके अलावा, इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 32mm तक बढ़ाया गया है, जिससे यह और ऊंचा दिखाई देता है और मुश्किल रास्तों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
इस कार में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z12E नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और AWD सिस्टम के जरिए व्हील स्लिप का पता लगाकर सही पहियों को पावर भेजता है. भारत में फिलहाल स्विफ्ट का AWD वर्जन उपलब्ध नहीं है और न ही 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें
पेट्रोल और CNG, दोनों टैंक फुल कराने पर कितना चलेगी Maruti Brezza? यहां जानिए माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI