पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में इस बार मैदान पर सिर्फ चौके-छक्के नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को मिलने वाले तोहफों की भी जबरदस्त चर्चा हो रही है. जहां कराची किंग्स ने अपने खिलाड़ियों को हेयर ड्रायर और बियर्ड ट्रिमर जैसे गिफ्ट दिए, वहीं लाहौर कलंदर्स ने इस रेस में सबको पीछे छोड़ दिया.
शाहीन को मिला गोल्डन iPhone
दरअसल ईस्टर के खास मौके पर लाहौर कलंदर्स ने अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को गिफ्ट दिए. लेकिन सबसे शाही तोहफा मिला टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को- एक 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड iPhone 16 Pro!
शाहीन जब मैदान पर इस शानदार फोन को खोल रहे थे, तो उनके आसपास मौजूद खिलाड़ी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहीन कहते दिखे, 'ये हेवी है!' यानी फोन सच में भारी लग रहा था.
जैसे ही उन्होंने फोन लेकर चलना शुरू किया, वहीं पास खड़े उनके दोस्त और टीममेट हारिस रऊफ ने हंसते हुए कहा- 'नहीं भाई, ये तो नाइंसाफी है!' उनका यह मजेदार रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
पहले भी मिल चुके हैं मजेदार गिफ्ट्स
PSL में खिलाड़ियों को तोहफा देने का ये सिलसिला नया नहीं है. इससे पहले कराची किंग्स ने अपने खिलाड़ी जेम्स विंस को हेयर ड्रायर और हसन अली को बियर्ड ट्रिमर गिफ्ट किया था. उन वीडियो क्लिप्स ने भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था.
क्या है पाकिस्तान सुपरलीग
पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL 2025 एक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो पाकिस्तान में हर साल खेला जाता है. इसमें पाकिस्तान की 6 फ्रेंचाइज़ी टीमें हिस्सा लेती हैं जैसे लाहौर कलंदर्स, कराची किंग्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड वगैरह. हर टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हैं. मैच तेज-तर्रार होते हैं, खूब चौके-छक्के लगते हैं और फैन्स को फुल एंटरटेनमेंट मिलता है. PSL को पाकिस्तान का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट माना जाता है, और हर साल इसमें कुछ नया और मजेदार देखने को मिलता है.