Suzuki Burgman And Avenis Update: सुजुकी ने अपने दो दमदार स्कूटर को अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एमिशन नॉर्म्स को भी पूरा करते हैं. सुजुकी के इन टू-व्हीलर्स की कीमत एक लाख रुपये की रेंज में है. अपडेटेड सुजुकी बर्गमैन सीरीज की कीमत 95,800 रुपये रखी गई है. वहीं सुजुकी Avenis अपडेट के साथ 93,200 रुपये में लॉन्च हुआ है.
Suzuki Avenis में क्या आया अपडेट?
सुजुकी एवेनिस के इंजन को इस तरह तैयार किया गया है कि ये OBD-2B नॉर्म्स को पूरा करे. इसके अलावा इस टू-व्हीलर में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस स्कूटर में 124 cc का इंजन लगा है, जिससे 8.7 hp की पावर मिलती है और 10 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
सुजुकी एवेनिस दो वेरिएंट्स में मार्केट में आता है- स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन. इस स्कूटर का स्टैंडर्ड मॉडल डुअल कलर टोन थीम में चार कलर ऑप्शन के साथ आता है. वहीं इसका स्पेशल एडिशन मॉडल ब्लैक और सिल्वर शेड में मार्केट में शामिल है. एवेनिस के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 93,200 रुपये और स्पेशल एडिशन की कीमत 94,000 रुपये है.
Suzuki Burgman में अपडेट
सुजुकी ने एवेनिस के साथ ही बर्गमैन के इंजन को भी OBD-2B नॉर्म्स के मुताबिक तैयार किया है. इस टू-व्हीलर में भी 124 cc का इंजन लगा है, जिससे 8.7 hp की पावर मिलती है और 10 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये स्कूटर स्ट्रीट और स्ट्रीट EX, इन दो वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है.
स्ट्रीट EX की कीमत स्ट्रीट वेरिएंट की तुलना में ज्यादा है, क्योंकि इसमें 12-इंच के रियर व्हील का इस्तेमाल किया गया है. बर्गमैन स्ट्रीट EX की कीमत 1.16 लाख रुपये है. ये स्कूटर तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है- मैटे ब्लू, मैटे ब्लैक और ब्रोंज. मैटे ब्लू इस स्कूटर का नया कलर वेरिएंट है.
यह भी पढ़ें
Mahindra Thar Roxx खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिल सकता है? हर महीने भरनी होगी कितनी EMI?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI