अगर आप डेली ऑफिस के लिए या फिर रोजमर्रा के लिए एक किफायती स्कूटर की तलाश में हैं तो 2025 Suzuki Access 125 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह स्कूटर अट्रैक्टिव डिजाइन और एडवांस फीचर्स और बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है. आइए इस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं.
Suzuki Access 125 के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 84 हजार 300 रुपये है. अगर आप दिल्ली में इस स्कूटर को खरीदते हैं, तो ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये के करीब होगी. सुजुकी एक्सेस 125 खरीदने के लिए आपको कम से कम 5 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. सुजुकी एक्सेस 125 के लिए बैंक आपको 95 हजार रुपये का लोन 9 फीसदी से देता है, तो EMI लगभग 3,500 रुपये बनेगी.
सुजुकी एक्सेस 125 के फीचर्स
Suzuki Access 125 TFT में नया पर्ल एक्वा सिल्वर रंग शामिल किया गया है. यह खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर लाया गया है. इसके अलावा चार और रंग (मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट, सॉलिड आइस ग्रीन और मेटालिक मैट ब्लैक) मिलते हैं. यह स्कूटर टेक्नोलॉजी और स्टाइल दोनों में शानदार है.
Suzuki Access 125 का पावरट्रेन
Suzuki Access में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह 8.3 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क देता है. 5.3 लीटर फ्यूल टैंक के साथ यह स्कूटर अच्छा माइलेज देता है. यह डेली यूज और स्मूद राइड के लिए परफेक्ट है. बता दें कि नया TFT वैरिएंट 6,800 महंगा है. लेकिन इसमें जो स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, वो इसे पूरी तरह से वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं.
TFT यानी Thin Film Transistor एक हाई-क्वालिटी डिजिटल स्क्रीन है. यह बेहतर कलर, तेज रिफ्रेश रेट और साफ विजिबिलिटी देती है. इसमें ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं. स्क्रीन पर कॉल, नोटिफिकेशन और बैटरी लेवल दिखाई देता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टाइम, रेंज और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स हैं. दिन और रात मोड से धूप या अंधेरे में भी स्क्रीन साफ दिखती है.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेंगी Hyundai की ये कारें? देखें एक्सपेक्टेड प्राइस लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI