हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इसकी कारें खासतौर पर मिडिल क्लास खरीदारों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी एसयूवी लगातार अपनी सेगमेंट की टॉप-सेलिंग कारों में शामिल रहती हैं. इस दीवाली मोदी सरकार की ओर से कई चीज़ों पर GST घटाने की उम्मीद है और इसमें छोटी कारें भी शामिल हो सकती हैं. फिलहाल कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है. अगर सरकार इसमें 10% की कटौती करके इसे 18% कर देती है, तो कारों की कीमत में सीधी बड़ी गिरावट देखी जाएगी.

टैक्स कटौती का असर

  • मान लीजिए किसी कार का बेस प्राइस 5 लाख रुपये है. मौजूदा समय में उस पर 29% टैक्स जुड़कर कीमत 6.45 लाख रुपये हो जाती है, लेकिन अगर टैक्स 18% हो गया तो वही कार 5.90 लाख रुपये में मिलेगी. यानी खरीदार को लगभग 55,000 रुपये की बचत होगी. इसी तरह, जिन कारों की कीमत 10 लाख रुपये है, उन पर करीब 1.10 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है. यही असर हुंडई की गाड़ियों पर भी पड़ेगा.

Hyundai की नई संभावित कीमतें

  • अगर GST में 10% की कटौती होती है, तो हुंडई की कई कारें काफी सस्ती हो जाएंगी. उदाहरण के लिए, ग्रैंड i10 निओस पर ग्राहकों को लगभग 59,830 रुपये का फायदा मिलेगा. वहीं, नई माइक्रो SUV एक्सटर पर करीब 59,990 रुपये तक की बचत हो सकती है. हुंडई ऑरा की कीमत में लगभग 65,410 रुपये और i20 पर करीब 75,089 रुपये तक की बचत मिलेगी.
  • कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू की शुरुआती कीमत पर 79,409 रुपये का सीधा फायदा खरीदारों को हो सकता है. मिड-साइज SUV क्रेटा की शुरुआती कीमत में करीब 1.11 लाख रुपये तक की कमी आने का अनुमान है. वहीं, प्रीमियम सेगमेंट की वरना पर लगभग 1.10 लाख रुपये, अल्काजार पर 1.49 लाख रुपये और फ्लैगशिप SUV टक्सन पर 2.92 लाख रुपये तक की बचत संभव है.
  • बता दें कि अगर सरकार इस दीवाली GST को 28% से घटाकर 18% कर देती है, तो हुंडई की कारें खरीदना ग्राहकों के लिए पहले से कहीं ज्यादा फायदेमंद हो जाएगा. छोटी हैचबैक से लेकर टॉप-सेगमेंट SUVs तक हर मॉडल पर हजारों से लाखों रुपये तक की बचत हो सकती है. हालांकि, असली कीमत इस बात पर निर्भर करेगी कि हुंडई कंपनी टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देती है या अपनी प्राइसिंग पॉलिसी में कुछ हिस्सा अपने पास रखती है. फिर भी, यह साफ है कि GST कटौती से इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका बन सकता है.

ये भी पढ़ें: इतने लाख रुपये सस्ती मिल रही Mahindra Bolero Neo, यहां जान लीजिए फीचर्स और कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI