Vehicle Sales Report October 2023: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने 10 नवंबर को अक्टूबर 2023 में ऑटो उद्योग के प्रदर्शन के आंकड़े जारी कर दिये हैं. SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में पैसेंजर व्हीकल, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल का कुल उत्पादन 26,21,248 यूनिट रहा. इस दौरान खास तौर पर यात्री वाहनों के लिए, इस सेगमेंट में साल-दर-साल (YoY) 15.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.


घरेलू बिक्री का हाल 


अक्टूबर 2023 में पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 3,89,714 यूनिट रही. इसमें थ्री-व्हीलर की बिक्री 76,940 यूनिट और दोपहिया वाहनों की बिक्री 18,95,799 यूनिट रही. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बिक्री में बढ़ोतरी के लिए त्योहारी सीजन और अनुकूल सरकारी नीतियों को इसका श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि “यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों दोनों ने अक्टूबर में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है, जबकि दोपहिया वाहन सेगमेंट में भी अक्टूबर 2023 के महीने में अच्छी बिक्री दर्ज की है. सभी तीनों सेगमेंट में दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की है. विकास की यह गति उद्योग के लिए उत्साहजनक है."


अक्टूबर में हुई अब तक की सबसे अधिक बढ़त 


सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल की अक्टूबर में अब तक की सबसे अधिक 3.90 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 15.9 प्रतिशत अधिक है.


तिपहिया वाहन सेगमेंट में भी अक्टूबर 2023 में 42.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान लगभग 0.77 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. अग्रवाल ने कहा कि साल-दर-साल 20.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने 18.96 लाख यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई.


एंट्री लेवल कारों की घटी बिक्री


इससे पहले अक्टूबर में, SIAM ने बताया था कि इस साल सितंबर तक तीन महीनों में एंट्री-लेवल कारों की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 75 प्रतिशत घटकर 35,000 यूनिट रह गई है. जबकि मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री में क्रमशः 39 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की गिरावट आई है. गेहूं और चावल के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद ग्रामीण आय पर असर पड़ने के बाद कृषि मजदूरी कम हो गई है और इस साल भारत में जून-सितंबर की बारिश भी कम रही है, जिससे इन वाहनों की बिक्री में कमी आई है.


यह भी पढ़ें :- दिवाली पर वॉल्वो की कार खरीदने पर मिल रहा इतना तगड़ा डिस्काउंट, जितने में आ जाएगी एक 'नई बलेनो'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI