Fourth Generation Skoda Superb: भारत में जल्द ही स्कोडा सुपर्ब की फोर्थ जेनरेशन मॉडल के साथ वापसी होगी. इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को अप्रैल 2023 में लागू किए गए नए बीएस 6 चरण II उत्सर्जन मानकों के कारण बंद कर दिया गया था. नई सुपर्ब नए उत्सर्जन मानकों का पालन करेगी. यह देश में सीमित संख्या में उपलब्ध होगी और सीबीयू रूट के जरिए भारत में लाया जाएगा. यह यूनिट्स सरकार के नए आयात नियम के अंतर्गत आएंगी, जिसमें कार निर्माताओं को होमोलॉगेशन प्रक्रिया से गुजरे बिना 2,500 यूनिट्स तक आयात करने की अनुमति मिलेगी.


ट्रिम और कलर ऑप्शन


नई स्कोडा सुपर्ब को एकमात्र फुली-लोडेड एलएंडके ट्रिम में पेश किया जाएगा और यह तीन रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें वॉटर वर्ल्ड ग्रीन, रोसो ब्रुनेलो और मैजिक ब्लैक शामिल हैं.


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


यह कार एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम तकनीक के साथ आने वाली स्कोडा की भारत में पहली कार होगी. इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग एसिस्ट, पार्क एसिस्ट और अन्य कई फीचर्स शामिल होंगे. इस सेडान में अन्य टेक्नोलॉजी अपडेट के अलावा 360-डिग्री कैमरा, 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 1.26-इंच डिस्प्ले के साथ नए नॉब भी मिलेंगे. इसमें सेफ्टी के लिए एक एक्टिव टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, नौ एयरबैग और स्टैंडर्ड रूप में स्कोडा की एडैप्टिव चेसिस कंट्रोल टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेंगे. 


डाइमेंशन 


इसके डाइमेंशन की बात करें तो,पिछली पीढ़ी की तुलना में यह सेडान 43 मिमी लंबी और 12 मिमी ऊंची होगी और इसका बूट स्पेस भी 20 लीटर अधिक है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे. साथ ही इसमें डिज़ाइन हाइलाइट्स में सिग्नेचर एल-आकार की एलईडी हेडलाइट्स, एक लिप स्पॉइलर और पीछे की तरफ सी-आकार की एलईडी टेललाइट्स भी मिलेंगे.


पावरट्रेन


स्कोडा ने अभी तक भारत में नई सुपर्ब के लिए पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है. इसमें पहले जैसे पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्प के साथ पहली बार एक अतिरिक्त माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है. इसके ग्लोबल स्पेक मॉडल में तीन पेट्रोल (1.5L टर्बो और 2.0L - 204bhp/25bhp) और दो डीजल (2.0L TDI - 193bhp/150bhp) इंजन का विकल्प मिलेगा. भारत में सीधे तौर पर इसका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन यह एक हद तक ऑडी ए6 को टक्कर दे सकती है.


यह भी पढ़ें :- अप्रिलिया ने भारत में किया अपनी आरएस 457 बाइक का खुलासा, जल्द हो सकती है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI