Skoda Kushaq Limited Edition: स्कोडा ने अपनी एसयूवी कुशॉक के एक और वर्जन को पेश कर दिया है, जिसे मैट एडिशन नाम दिया गया है जोकि एक लिमिटेड एडिशन होगा. कंपनी इसके केवल 500 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी. वहीं इसे इसके नाम की तरह ही कार्बन स्टील मैट पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें विंग मिरर, डोर हैंडल को ग्लॉसी ब्लैक कलर का कंट्रास्ट दिया गया है.

कुशॉक मैट एडिशन खरीदने के लिए मौजूदा मॉडल से 40,000 रुपये ज्यादा देने होंगे. जिसे इसके टॉप एंड स्टाइल वेरिएंट के साथ तैयार किया गया है. इसके ऊपर केवल मोंटे कार्लो एडिशन है.

इस स्पेशल एडिशन को दोनों 1.0l टीएसआई इंजन (6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक) और 1.5l टीएसआई इंजन (7 स्पीड डीएसजी) के साथ पेश किया गया है.

कीमत

इस नए एडिशन की कीमत की बात करें तो, अलग-अलग इंजन के साथ इसकी कीमत 16.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 19.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.

इस सेगमेंट में किआ के बाद स्कोडा कुशॉक सेकंड कार है, जिसके एक्स-लाइन ट्रिम को भी लगभग इसी पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. यहां इस बात की जानकारी होना जरुरी है कि स्कोडा कुशॉक मैट एडिशन के लिए केवल इसके कलर स्कीम में ही बदलाव किया गया है, जिसके केवल 500 यूनिट्स ही तैयार किये जायेंगे. जोकि घरेलू सड़कों के लिए एक यूनिकॉर्न साबित होगी.

अपने टॉप एंड वेरिएंट स्टाइल की तरह स्कोडा कुशॉक मैट एडिशन में 10 इंच का वायरलेस एप्पल और एंड्राइड ऑटो इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक सब बूफर और छह स्पीकर वाला स्कोडा साउंड सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटेलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर मौजूद हैं. इसके अलावा अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएएस, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ-साथ रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है.

इनसे होता है मुकाबला

स्कोडा कुशॉक मैट एडिशन से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Range Rover SV 2023 Review: लग्जरी फीचर्स से लैस नई रेंज रोवर एसवी 2023 को खरीदना फायदे का सौदा या घाटे का, समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI