स्कोडा इंडिया ने भारत में अपने 25 साल और ग्लोबली 130 साल पूरे होने के मौके पर अपने तीन पॉपुलर मॉडल – Kushaq, Slavia और Kylaq के Anniversary Edition वर्जन पेश किए हैं. इनकी कीमत 11.25 लाख से शुरू होकर 19.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. खास बात ये है कि Kylaq Anniversary Edition की सिर्फ 500 यूनिट्स ही बाजार में उतारी जाएंगी.
दरअसल, इन लिमिटेड एडिशन कारों का लुक और फीचर्स इन्हें स्टैंडर्ड वर्जन से अलग और खास बनाते हैं. एक्सटीरियर में ग्राहकों को “25 Years” बैज, ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और खास लाइटिंग पैकेज दिया गया है. इस पैकेज में 360-डिग्री कैमरा, पूडल लैंप्स और अंडरबॉडी लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Kushaq Anniversary Edition
- कीमत की बात करें तो Kushaq Anniversary Edition में 1.0 TSI मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.39 लाख, 1.0 TSI ऑटोमैटिक वेरिएंट की 17.49 लाख और 1.5 TSI DSG वेरिएंट की 19.09 लाख रुपये रखी गई है.
Slavia और Kylaq Anniversary Edition
- Slavia Anniversary Edition में 1.0 TSI मैनुअल 15.63 लाख, 1.0 TSI ऑटोमैटिक 16.73 लाख और 1.5 TSI DSG 18.33 लाख में उपलब्ध है. Kylaq Anniversary Edition में Signature+ वेरिएंट 11.25 लाख और Prestige वेरिएंट 12.89 लाख में खरीदा जा सकता है.
- इन खास एडिशन में पावरट्रेन और मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Kushaq और Slavia दोनों में पहले की तरह 1.0 लीटर और 1.5 लीटर TSI इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जबकि Kylaq केवल 1.0 लीटर TSI इंजन के साथ आती है. यानी प्रदर्शन और ड्राइविंग अनुभव पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये कारें ज्यादा प्रीमियम होंगी.
- स्कोडा का कहना है कि इन एडिशन का मकसद मौजूदा मॉडल्स को नया और एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस देना है. इससे ग्राहकों को एक ताजगी भरा लुक मिलेगा और उनकी गाड़ी दूसरों से अलग दिखाई देगी.
- खासकर Kylaq का लिमिटेड एडिशन कलेक्टर्स और ब्रांड फैंस के लिए एक खास मौका है, क्योंकि इसकी संख्या बेहद सीमित है. कुल मिलाकर, अगर आप स्कोडा की कार खरीदने का सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी गाड़ी में एक अलग पहचान हो, तो ये Anniversary Editions एक शानदार विकल्प हो सकते हैं. इनमें वही बेहतर इंजन और ड्राइविंग क्वालिटी है, लेकिन लुक, फीचर्स और एक्सक्लूसिव बैजिंग इन्हें खास बनाती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI