Skoda Kushaq and Slavia: स्कोडा की भारत 2.0 स्ट्रैटजी की शुरुआती पेशकश के रूप में कुशाक एसयूवी और स्लेविया मिड साइज सेडान को लॉन्च किया. इन दोनों मॉडलों को बाजार में आए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है, और कंपनी इन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ अपडेट करने की तैयारी कर रही है. यह जानकारी स्कोडा इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जनेबा ने एक मीडिया पब्लिकेशन के साथ इंटरव्यू के दौरान साझा की. रिपोर्ट के अनुसार, नई स्कोडा कुशाक और स्लाविया लेवल 2 एडीएएस (ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक से लैस होंगी, जिससे इनका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों से होगा. 


इन फीचर्स से अपग्रेड होंगे वाहन


स्कोडा ने अपने कंप्लीट MQB A0-IN प्लेटफॉर्म-बेस्ड मॉडलों में ADAS तकनीक पेश करने की तैयारी की है, जिसमें 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने वाली अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है. ADAS सुइट के साथ, नई स्कोडा कुशाक और स्लाविया में 360 डिग्री कैमरा और अन्य एक्सट्रा फीचर्स की रेंज मिलेगी, जो फिलहाल इन मॉडल्स में उपलब्ध नहीं है. 


स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी एडवांस फीचर्स से लैस


अपकमिंग स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बोलते हुए, जनेबा ने पुष्टि की कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर-लोडेड कारों में से एक होगी, जिसमें एक्सीलेंस ड्राइविंग मोबिलिटी इसके खास फीचर्स में से एक होगा. इस मॉडल के बारे में आधिकारिक डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि इसके डिजाइन एलिमेंट्स, बॉडी पैनल, कंपोनेंट्स और इंजन को कुशाक एसयूवी के समान रखा जा सकता है. 


नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी इंजन


नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुशाक में मिलने वाला 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है. मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध, यह मोटर 110bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 


किससे होगा मुकाबला


नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसे मॉडलों को टक्कर देने के लिए एक एग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर आने की संभावना है. स्कोडा का लक्ष्य उत्तरी अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व सहित घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट के लिए सालाना इस मॉडल की लगभग 90,000 यूनिट्स का निर्माण करना है.


यह भी पढ़ें - 


ABP Auto Awards 2024: बाइक से लेकर प्रीमियम SUVs तक, पिछले साल इन गाड़ियों का रहा जलवा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI