Electric Scooters: हाल ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में लगभग तीन साल की देरी के साथ, नए इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की एंट्री हुई है. जो 6 जून से ग्राहकों के हाथ में होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. आगे हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना ओला एस1 से करने जा रहे हैं, जोकि अपने सेगमेंट में पहले नंबर पर काबिज है.

डिजाइन

अगर सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो, ये दिखने में एथर 450 के जैसा है. इसमें पतले से फ्रंट डिजाइन के साथ इसकी हेडलाइट को भी ट्राईएंगुलर आकर दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्लीक डीआरएल्स भी देखने को मिलते हैं.

वहीं ओला अपनी यूनिक डिजाइन के साथ मौजूद है. जिसमें अलग डिजाइन की घुमावदार  हेडलाइट सेटअप, लो स्लंग डिजाइन और वाइब्रेंट कलर के साथ उपलब्ध है. हालांकि ओला एस1 को किसी परिचय की जरुरत नहीं है. चाहे वह कितनी भी दूर खड़ा हो उसे आसानी से पहचाना जा सकता है. जहां सिंपल वन स्पोर्टी लुक देता है, वहीं ओला एस1 क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न डिजाइन का एहसास कराता है.

बैटरी, रेंज और चार्जिंग

2021 में सिंपल वन के डेब्यू के बाद, 2022 में और फिर 2023 में इसकी बैटरी को अपग्रेड किया जा चुका है, जोकि अब एक हाइब्रिड सेटअप के साथ मौजूद है. जिसमें एक फिक्स और दूसरा रिमूवल सेटअप ऑप्शन है. सिंपल वन में 5kWh का बैटरी सेटअप दिया गया है, जिसके लिए कंपनी 212 किमी तक की रेंज का दावा कर रही है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है, जबकि ये 2.7 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

इसकी फिक्स्ड बैटरी को 3 घंटा 47 मिनट्स में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसकी रिमूवल बैटरी को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है, जिसमें 2 घंटे और 7 मिनट का समय लगता है.

ओला एस1 प्रो की बात करें तो, इसमें नॉन रिमूवल 4 kWh का बैटरी सेटअप मिलता है. जिसकी रेंज 181 किलोमीटर तक की है. इसकी टॉप स्पीड 116 किमी/घंटा की है और ये 2.9 सेकण्ड्स में 40 की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसकी बैटरी को 6 घंटे और 30 मिनट्स में फुल चार्ज किया जा सकता है.

फीचर्स

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फीचर्स की बात करें तो, दोनों ही स्कूटर को लेटेस्ट फीचर से लैस किया है.

ओला या सिंपल वन?

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में से बेहतर च्वाइस की बात करें तो, ओला पहले से बाजार में मौजूद है, जोकि इसका एडवांटेज है. जबकि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्कूटर पर परफॉर्मेंस देखना बाकी है. इसलिए फिलहाल ओला को बेहतर विकल्प कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Ola S1 AIR: जुलाई से शुरू होगी ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, आते ही इन टू-व्हीलर से लेगा पंगा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI