Karnataka Cabinet Reshuffle Update: कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार (27 मई) को किया जाएगा. एचके पाटिल, रहीम खान, बी सुरेश समेत 20 नेता सरकार में मंत्री बन सकते हैं. शनिवार को ही इन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.


राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिल्ली में हैं. शुक्रवार (26 मई) को उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात भी की. मीडिया ने जब उनसे जानना चाहा कि मुलाकात कैसी हुई तो शिवकुमार ने कहा, ''फाइन (अच्छी रही).'' 



इन नेताओं को बनाया जा सकता है मंत्री


राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में जिन 20 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें लक्ष्मी हेब्बालकर, एचके पाटिल, ईश्वर खंड्रे, नागरेंद्र, महादेवप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, शरण प्रकाश पाटिल, बी सुरेश, केबी गौड़ा, संतोष लाड, मधु बंगारप्पा, रहीम खान, वेंकटेश, दिनेश गुंडू राव या आरवी देशपांडे, रुद्रप्पा लमानी, राजन्ना, दर्शनपुर, चालुवराय स्वामी, शिवराज तंगाडी और पुत्तरंगाशेट्टी के नाम शामिल हैं.


शुक्रवार को ही कर्नाटक के मंत्री केएच मुनियप्पा ने बताया कि शनिवार दोपहर को राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शाम तक विभागों का बंटवारा भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि चार या पांच मंत्री पदों को छोड़कर बाकी पदों को एक ही दिन भर दिया जाएगा. मुनियप्पा राज्य के देवनहल्ली से विधायक हैं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री और सात बार लोकसभा सांसद रहे हैं. उन्होंने 20 मई को मंत्री के रूप में शपथ ली थी.


जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक में 34 मंत्री हो सकते हैं. फिलहाल सीएम और डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री पद भरे जा चुके हैं. 24 पदों को भरा जाना अभी बाकी है.


ये लोग ले चुके हैं शपथ


सिद्धरमैया, डीके शिवकुमार, जी परमेश्वर, मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे, रामलिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान.


यह भी पढ़ें- पिछले 9 सालों में PM मोदी ने क्या लाभार्थियों के रूप में एक नया वोट बैंक खड़ा कर दिया? सर्वे में लोगों ने चौंकाया