Shefali Jariwala Car Collections: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ है. उनकी उम्र 40 साल के करीब थी. शेफाली अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती थीं.
शेफाली और उनके पति पराग त्यागी को कई बार 1.5 करोड़ रुपये की पोर्श 718 बॉक्सस्टर कन्वर्टिबल कार में देखा गया है. इस शानदार स्पोर्ट्स कार में ऐसी-ऐसी खूबियां हैं, जो हर कार लवर को दीवाना बना देती हैं. आइए इस कार के बारे में जानते हैं.
कैसी है पोर्श 718 बॉक्सस्टर?
पोर्श 718 बॉक्सस्टर एक हाई-परफॉर्मेंस कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है, जो पावर, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का कंप्लीट पैकेज पेश करती है. यह कार 2.0 लीटर और 2.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर बॉक्सर इंजन के विकल्पों के साथ आती है, जो 300 से 350 हॉर्सपावर तक की पावर जनरेट करती है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (PDK) ट्रांसमिशन दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड लगभग 270+ किमी प्रति घंटे की है और यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ सकती है.
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
टेक्नोलॉजी और फीचर्स की बात करें तो इसमें पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) दिया गया है, जो इसकी हैंडलिंग को और बेहतर बनाता है, वहीं पोर्श स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (PSM) इसे मुश्किल हालात में भी बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है. यह कार नॉर्मल, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस जैसे ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है. स्पोर्ट्स क्रोनो पैकेज रेसिंग जैसा ड्राइविंग अनुभव देने के लिए मौजूद है. इंटीरियर में 7 इंच की टचस्क्रीन, पोर्श कम्युनिकेशन सिस्टम, वॉयस कमांड सपोर्ट, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से यह कार 4 एयरबैग्स (फ्रंट और साइड), ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, पार्क असिस्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है. LED हेडलाइट्स और DRLs भी इसकी विजिबिलिटी और लुक्स को और बेहतर बनाते हैं. सेलेब्रिटीज की पसंद बनने की सबसे बड़ी वजह इसका शानदार परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिव लुक है. यह कार सिर्फ एक लग्जरी ब्रांड नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल है, जिसे शेफाली जरीवाला जैसे पॉपुलर पर्सनैलिटी भी पसंद करते हैं. स्पीड, क्लास और आराम का ऐसा कॉम्बिनेशन बहुत कम कारों में देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी बारिश में कर रहे हैं ये गलती? इमरजेंसी इंडिकेटर का बटन दबाना पड़ सकता है भारी, जानें सही तरीका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI