Bike Tips for Summers: देश में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और समय के साथ इसमें और अधिक बढ़ोतरी होगी. इस मौसम में हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में हमें अपने साथ साथ अपने वाहनों का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इसलिए आज हम आपको आपकी बाइक के लिए कुछ ऐसे जरूरी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों में अपनी बाइक का ख्याल रख सकते हैं.  


टायर प्रेशर को रखें मेंटेन  


किसी भी वाहन के लिए उसका टायर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है. इसलिए इसके प्रेशर को हमेशा मेंटेन रखना बहुत आवश्यक होता है. टायरों के लिए प्रेशर सर्दियों और गर्मियों के लिए अलग-अलग होता है. इसलिए आपको अपनी बाइक के यूजर मैनुअल के अनुसार अपनी बाइक के टायर प्रेशर को मेंटेन रखना चाहिए. यदि वाहन के टायर प्रेशर को मेंटेन न रखा जाए तो इससे माइलेज कम होने के साथ ही दुर्घटना होने की भी संभावना बढ़ जाती है. 


सभी लिक्विड की करें जांच


बाइक में बहुत तरह के फ्लूड का इस्तेमाल होता है, जिसमें इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल, पेट्रोल आदि शामिल हैं. इन्हें बाइक में हमेशा मेंटेन रखना बहुत जरूरी होता है. खासकर गर्मियों में इनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है क्योंकि अधिक गर्मी के कारण इनके सूखने की संभावना रहती है. सभी फ्लूड के मेंटेन होने से बाइक के सभी पुर्जे अच्छी तरह से काम करते हैं, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. 


पूरा न भरें फ्यूल टैंक 


बहुत सारे लोग अपनी बाइक के फ्यूल टैंक को पूरा भरा लेते हैं, जो कि गर्मियों के मौसम में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि गर्मी के कारण तेल फैलता है और अगर टैंक में जगह नहीं होगी फ्यूल के बाहर छलकने और आग लगने का भी खतरा रहता है. इसलिए गर्मियों में वाहनों के फ्यूल टैंक को थोड़ा कम ही भरना चाहिए. 


खरीदें बढ़िया बीमा पालिसी  


ऊपर बताए गए टिप्स के अलावा आपको अपनी बाइक को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छी कंपनी का इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए. क्योंकि अपने वाहन का बहुत अधिक ध्यान रखने के बाद भी इनमें कुछ न कुछ समस्या आ सकती है, जिसमें कुछ टूट फूट या दुर्घटना भी शामिल है. इन कारणों से हुए नुकसान की भरपाई आपको बीमा क्लेम के जरिए मिल सकती है, इसलिए अपने वाहन का बीमा एक्सपायर जीने पर उसे रिन्यू जरुर करवाएं.


यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में 5 दिलचस्प बातें जो आपको नहीं पता होंगी, जानने के बाद खरीदने को हो जाएंगे मजबूर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI