Honda Activa 6G H Smart On EMI: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है ऑटोमेकर कंपनियां अपने नए नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स को भारतीय बाजार में पेश कर रही हैं. लेकिन इन सभी के बीच पेट्रोल स्कूटर्स की डिमांड में कमी नहीं देखने को मिल रही है. हालांकि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों का झुकाव माइलेज वाले स्कूटर्स की ओर देखने को मिलता है. होंडा ने हाल ही में अपने नये स्कूटर एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट (Honda Activa 6G H Smart) को रिमोट स्टार्ट फीचर के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर में चाबी का झंझट ही खतम कर दिया है. इसे अब लॉक अनलॉक और स्टार्ट रिमोट के जरिये ही कर सकेंगे.

अगर आप भी स्टूडेंट हैं, या जॉब करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आज है आपको प्लान बताने वाले हैं जिससे इस स्कूटर को खरीद पाएंगे.

एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट की कीमत 

इस स्कूटर के कीमत की बात करें तो 80,537 रुपये एक्स शोरूम है. वहीं ऑन रोड 93,382 रुपये दिल्ली है. अगर आप इसे फाइनेंस के जरिये खरीदते हैं तो हर महीने एक छोटी रकम चुकाकर यह स्कूटर आपकी हो सकती है.

ये है फाइनेंस प्लान

हम आपको कम्पलीट EMI की डिटेल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. अगर इसकी ऑन रोड कीमत पर फाइनेंस कराते हैं और 11 हजार रुपये के डाउन पेमेंट करते हैं तो 82,382 रुपये का लोन लेना होगा, वहीं ब्याज 9.7 प्रतिशत है तो 36 महीने के लिए इसकी EMI 2647 रुपये की बनेगी. यानि हर महीने 2647 रुपये देना होगा.

एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट का इंजन 

इस स्कूटर में होंडा ने सिंगल सिलेंडर का 109.51cc का इंजन दिया है, जो 7.84 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है. माइलेज की बात करें तो होंडा 60 kmpl का माइलेज क्लेम करती है. इस स्मार्ट स्कूटर के फीचर्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बूट लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, साइलेंट विद एससीजी इंजन स्टार्ट, मल्टी फंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स सेजैसे फीचर्स मिलते हैं.

किससे है मुकाबला

एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट स्कूटर का मुकाबला सुजुकी की एवनिस से होता है. हालांकि इंजन के मामले में सुजुकी एवनिस ज्यादा दमदार है. यह 125cc सेगमेंट में आता है. लेकिन प्राइस, माइलेज और अन्य फीचर्स के मामले में सीधे तौर पर एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट से मुकाबला करती है.

यह भी पढ़ें :- Maruti Suzuki Jimny Heritage: जिम्नी के इस खास मॉडल के केवल 300 यूनिट्स की होगी बिक्री, जानें वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI