नई दिल्ली: सलमान खान अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं. अपने दोस्तों और परिवार वालों को अक्सर सलमान गिफ्ट देते रहते हैं. और इसी लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. जी हां दबंग-3 के विलेन किच्छा सुदीप को सलमान खान ने एक नई कार BMW M5 गिफ्ट की है. इस बात की जानकारी सुदीप ने अपनी ट्विटर पर शेयर की है.आइये जानते हैं आखिर क्या खास है इस कार में और कितनी है इसकी कीमत.
BMW M5 एक नया मॉडल है जिसे पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया है. इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये है जबकि इसकी ऑन रोड कीमत करीब 1.85 करोड़ रुपये है. BMW M5 को भारत में पूरी तरह से Completely Built Units (CBU) के रूप में बेचा जाता है. यानि कि इस भारतीय बाजार में जरूरत के हिसाब से आयात किया जाता है.
इंजन की बात करें तो परफॉरमेंस के लिए BMW M5 में V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिय है जो 625PS और 750Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं. महज 3.3 सेकंड में 0-100 किमी की रफ़्तार पकड़ लेती है. कार में M XDrive system दिया है जिससे 4WD, 4WD स्पोर्ट और RWD जैसे मोड मिलते हैं.
BMW M5 एक हाई परफॉर्मेंस कार है और यह जो रेग्युलर BMW 5-सीरीज से काफी अलग है. इसका डिजाइन बेहद स्पोर्टी है साथ ही इसमें सेफ्टी को लेकर कई छोटे-बड़े फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें ट्विन-एग्जॉस्ट सिस्टम और M5 कॉम्पिटिशन बैज भी दिया गया है.
इस कार में काफी मजबूत कार्बन फाइबर के साथ प्लास्टिक छत मिलती है, जो केवल M5 के इस वर्जन के साथ उपलब्ध है. इतना ही कार आगे से, साइड से और पीछे से काफी बोल्ड है.
फिल्म दबंग-3 के बारे में बात करें तो यह फिल्म भारत में 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने 137 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है. किच्छा सुदीप दक्षिण भारतीय फिल्मों में काफी फेमस अभिनेता हैं और दबंग-3 में एक खलनायक की भूमिका निभाई है.
यह भी देखें:
Royal Enfield की Classic 350 को मिला BS6 इंजन, जानें कीमत
केंद्र सरकार ने राज्यों को दी चेतावनी, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर घटाया जुर्माना तो लगेगा राष्ट्रपति शासन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI