Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की न्यू जेनरेशन बुलेट 350 का काफी लंबे समय से देश में इंतजार किया जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग 1 सितंबर, 2023 को होने वाली है. कंपनी ने इसके लिए एक टीजर जारी किया है, जिसमें बुलेट 500, बुलेट इलेक्ट्रा और बुलेट सिक्सटी 5 के टीज़र सामने आए हैं. हालांकि  इसकी अधिक डिटेल्स सामने आई हैं. लेकिन आगामी 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बारे में कुछ जानकारियां जरूर मौजूद हैं. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, बाइक को तीन वेरिएंट्स मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया जाएगा. एंट्री-लेवल मिलिट्री ट्रिम में रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन होंगे, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट ब्लैक और मैरॉन शेड्स में आएगा.

पावरट्रेन

जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर निर्मित, 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में मीटियर 350 वाला एक 349.6cc सिंगल-सिलेंडर लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp पॉवर और 4,000rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे नए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा में भी समान इंजन-गियरबॉक्स कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा. 

हार्डवेयर 

इसमें पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन गैस-चार्ज रियर शॉक सस्पेंशन मिलेगा. ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल एबीएस के साथ सिंगल-डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक मिलेगा. इस मोटरसाइकिल में चौड़े 100-सेक्शन के फ्रंट और 120-सेक्शन के रियर टायर मिलेंगे. नई बुलेट 350 में अधिक आरामदायक 805 मिमी ऊंचाई वाली सिंगल सीट और एक नई ग्रैब रेल देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें एलसीडी पैनल, एक यूएसबी पोर्ट और एक रीडिज़ाइंड हैंडलबार के साथ एक एडवांस डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा.

बुलेट 500 की होगी वापसी 

रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 500 को 2020 में बंद कर दिया था, जिसकी जल्द ही वापसी हो सकती है. संभावनाओं के अनुसार आरई बुलेट सिक्सटी 5 650 सीसी मॉडल के रूप में वापस आ सकता है, इसके इंजन को इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से लिया जाएगा. बुलेट सिक्सटी 5 को 2000 के दशक की शुरुआत में पेश किया गया था, जिसमें 499 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन मिलता था, जिससे 22bhp पॉवर और 35Nm का टॉर्क मिलता था.

किससे होगा मुकाबला

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का मुकाबला होंडा एच नेस 350 और ट्रायंफ स्पीड 400 जैसी बाइक से होगा.

यह भी पढ़ें :- लीजेंडर खरीदें या किफायती फॉर्च्यूनर, जानें दोनों में क्या हैं खास अंतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI