Bareily News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहले बीजेपी युवा मोर्चा श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की बाइक को टक्कर मारने और फिर कैबिनेट मंत्री को कथित तौर पर अपशब्द बोलने वाले एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर सिरौली स्टैंड के पास बीजेपी युवा मोर्चा श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनुराग पांडेय कुछ खा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही पुलिस की 112 सेवा की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.


बताया जा रहा है कि इसे लेकर अनुराग पांडेय ने विरोध किया तो पुलिस की डायल 112 सेवा की कार में बैठे सिपाही रॉबिन सिंह के साथ उनकी कहासुनी हो गई. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार सिपाही रॉबिन सिंह ने अनुराग पांडेय के साथ काफी अभ्रदता की, इस पर जब अनुराग पांडेय ने बताया की वो पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के प्रतिनिधि हैं तो इस पर सिपाही रॉबिन सिंह कुछ ज्यादा ही भड़क गया.


सिपाही ने पशुधन मंत्री को कहे अपशब्द


पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का नाम सुनते ही सिपाही रॉबिन सिंह ने आपा खोते हुए मंत्री को भी लेकर अपशब्द का प्रयोग कर दिया. इस पर अनुराग पांडेय ने सिपाही से कहा कि वह उनकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से करेंगे. जिसके बाद भी सिपाही को कुछ असर नहीं पड़ा और वह अनुराग पांडेय से उलझता ही नजर आया. फिलहाल अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिपाही रॉबिन सिंह को निलंबित कर दिया है.


एसएसपी ने किया सस्पेंड


अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर को हुई घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान को दे दी गई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने सिपाही रॉबिन सिंह को आज सुबह निलम्बित कर दिया है. फिलहाल मामले में सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है.


इसे भी पढ़ें:
UP Politics: सीएम योगी के हॉकी खेलते वीडियो पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- 'गलती को इतनी जल्दी सुधारो कि...'