Royal Enfield Himalayan 450 Launched: रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार गोवा में अपने मोटोवर्स इवेंट में, एकदम नई हिमालयन यानि हिमालयन 450/452 को घरेलू बाजार में लॉन्च कर ही दिया. जिसकी शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल के लिए 2.84 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है, जो 31 दिसंबर, 2023 की मध्यरात्रि तक वैलिड है. 


रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 इंजन 


इसमें दिए गए इंजन की बात करें, तो अपडेटेड रॉयल एनफील्ड हिमालयन को में बिल्कुल नया 452 cc लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 8,000 rpm पर 39.5 hp की मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 40 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसके चलते ये रॉयल एनफील्ड में दिया जाने वाला अब तक का सबसे एडवांस्ड इंजन बनाता है.


रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 सस्पेंशन और ब्रेकिंग 


सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में 43 mm USD फोर्क्स जबकि, पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है. वहीं ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में 320 mm सिंगल डिस्क और रियर में 270 mm डिस्क मौजूद है और इस एडवेंचर टूरिंग बाइक के वजन की बात करें तो, ये 196 किग्रा है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17-लीटर है. 


रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 फीचर्स 


नई आरई हिमालयन के फीचर्स में इंटीग्रेटेड गूगल मैप्स, स्विचेबल रियर ABS, राइडिंग मोड्स, चारों ओर LED लाइटिंग, डबल पर्पज वाली वाली रियर टेल लाइट्स के साथ, 4 इंच का गोलाकार TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. जो टर्न इंडिकेटर्स का भी काम करता है. 


इनसे होगा मुकाबला 


घरेलू बाजार में इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर एक्स से होगा. इसके अलावा येज़्दी एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स भी इस मुकाबले में शामिल हैं. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें- Best Mileage Tips: कार चलाइये लेकिन स्मार्ट तरीके से, 'माइलेज अच्छा मिलेगा, जेब में दो पैसा बचेगा'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI