Care Care Tips: कार से बेहतर माइलेज लेना न केवल ये जेब के लिए अच्छा होता है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी अच्छा होता है. क्योंकि फ्यूल की कम खपत होने से प्रदूषण में भी कमी आती है. इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है, जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.

  


आराम से यूज करें पैडल 


एकदम से स्पीड देना, ब्रेक लगाना और रेपिड एक्सेलरेसन के चलते, तेल की खपत बेहद जाती है. जिससे सीधा आपकी जेब को नुकसान होता है. इससे बचना चाहिए. 


स्पीड लिमिट में रखें 


ड्राइविंग करते समय कार को 80-90 से ज्यादा स्पीड पर न भगाएं, ज्यादा स्पीड होने पर इंजन पर दबाव पड़ता है, जिसके चलते कार कम माइलेज देती है और आपकी जेब का बजट बिगड़ जाता है. 


फालतू का सामान हटा दें


अगर आपकी कार में गैर जरुरी सामान रखा है, तो इसे हटा दें. क्योंकि फालतू का सामान गाड़ी में वजन बढ़ाने का काम करता है. जिसके चलते माइलेज में कमी आती है. तकरीबन 50 किलो वजन पर माइलेज में 1 प्रतिशत तक की कमी होती है. 


क्रूज कंट्रोल का यूज करें 


आप जिन सडकों पर सफर कर रहे हैं, अगर वो इस फीचर के लिए सही हैं और आपकी कार में क्रूज कंट्रोल फीचर उपलब्ध है. तो आपको इसका यूज करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे, पहाड़ी एरिया या भीड़-भाड़ वाली जगह पर इससे बचना चाहिए. 


कार को बंद कर लें 


ड्राइव के बीच में रेड लाइट या किसी काम काम आदि के चलते कहीं रुकना पड़ रहा है और जिसमें कुछ समय लगने वाला है, जो 10-15 सेकंड से ज्यादा का है तो इंजन बंद कर करना बेहतर होता है. बेवजह गाड़ियों को चालू रखने से भी तेल की काफी बर्बादी होती है. जो जेब के साथ पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक होता है. 


टायर प्रेशर सही रखें 


टायर में मौजूद कम ज्यादा हवा भी गाड़ी के माइलेज पर असर डालती है, जिसका ध्यान रखना भी जरूरी होता है. टायर में हवा का तय मानक अलग अलग होता है, इसे ध्यान में रखते हुए अपनी कार में हवा डलवाएं. 


एयर फिल्टर 


गाड़ी के एयर फिल्टर को समय समय पर बदलवाते रहना चाहिए, क्योंकि गंदा एयर फिल्टर भी माइलेज को कम करने का काम करता है.  


गाड़ी में फ्यूल सुबह या रात को डलवाएं 


गाड़ी का माइलेज फ्यूल की मात्रा पर भी डिपेंड करता है. ऐसे में जब आप सुबह जल्दी या रात में फ्यूल डलवाते हैं, तो इसकी मात्रा कुछ ज्यादा मिल जाती है. जिसके चलते माइलेज भी बढ़ जाता है. 


ट्रैफिक अवॉयड करें 


कहीं भी आते जाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें और ऐसे समय निकालें, जब आपको रास्ते में कम ट्रैफिक मिलाने की संभावना हो. ताकि फ्यूल की खपत कम हो. आपको अच्छा माइलेज मिल सके. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें- Car Winter Tips: सर्दियों में कार ब्लोअर के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, नहीं तो जा सकती है जान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI