Pre-Owned Royal Enfield Bikes in India: मिड साइज बाइक्स बनाने वाली टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड ने जानकारी दी है, कि उसने प्री-ओन्ड बाइक सेगमेंट में कदम रख दिया है और इसके लिए एक नई कंपनी (रीओन) की शुरुआत की गयी है, जो प्री-ओन्ड यानि यूज्ड बाइक वाले इस नए काम की देख रेख करेगी. ये कंपनी मौजूदा और संभावित ग्राहकों को, अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने या बेचने और अपनी बाइक्स का आदान-प्रदान करने या एक नई बाइक में अपग्रेड करने को आसान और सक्षम बनायेगी.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ये पहल ग्राहकों का ब्रांड के प्रति विश्वास बढ़ने के साथ साथ, बाइक की खरीद और बिक्री की प्रक्रिया को आसान बनाने का काम करेगी. 


रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा, हम रियॉन को प्री-ओन्ड वाली रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदते समय ग्राहकों की पहुंच और भरोसे की एक शुरुआत की एक पहल के तौर पर देखते हैं. 


एक विस्तृत रिटेल नेटवर्क और एनफील्ड कलेक्टरों और वर्कशॉप के एक बड़े इकोसिस्टम के जरिये, कंपनी के पास प्री-ओन्ड रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदारों को एक साथ लाने, बेहतर क्वालिटी के लिए मोटरसाइकिल का चेकअप सुनिश्चित करने और गारंटी देने की क्षमता है. जिसके लिए ब्रांड की तरफ से भरोसा भी दिलाया गया है. 


गोविंदराजन ने आगे कहा, कंपनी का ये प्रयास रॉयल एनफील्ड बाइक के लाइन-अप में ग्राहकों के एक नए वर्ग को शामिल करने का काम करेगा. भारत में रॉयल एनफील्ड बाइक को पसंद करने वालों में हर उम्र के बाइक शौकीन शामिल हैं. वहीं नई प्री-ओन्ड रॉयल एनफील्ड कंपनी रीओन के आउटलेट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई में मौजूद होंगे.


यह भी पढ़ें- 2024 Renault Duster: न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर एसयूवी के डिजाइन, पावरट्रेन और फीचर्स की डिटेल्स आई सामने, बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमता से होगी लैस


Hyundai Creta 2024: नए साल में लॉन्च होगा इस पॉपुलर एसयूवी का फेसलिफ्टेड वर्जन, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI