अपनी धांसू बाइक्स के लिए मशहूर Royal Enfield ने अपनी Classic 350 को नए अवतार में एक बार फिर भारत में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये तय की गई है. इसकी प्राइस 2.51 लाख रुपये तक है. कंपनी ने इसे खास J प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, यानि इसमें डबल क्रेडल चेसिस दिया गया है. ये दमदार बाइक आपको पांच वेरिएंट्स में मिलेगी, जिनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome वेरिएंट्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इसके इंजन और फीचर्स के बारे में. 


मिलेंगे ये फीचर्स
Royal Enfield Classic 350 बाइक को सिंगल और ट्विन-सीट ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है. इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल की ही तरह होगा. इसमें क्रोम बेजल्स के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट, राउंड-शेप्ड रियर-व्यू मिरर, एक टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में आपको चौड़े हैंडलबार्स, स्पोक व्हील्स, बॉटल-ट्यूब एग्जॉस्ट मफलर और राउंड टेल लैंप मिलेगा. 


मिलेंगे 11 कलर ऑप्शंस 
Royal Enfield Classic 350 बाइक को 11 कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें क्रोम रेड, क्रोम ब्रॉन्ज़, डार्क स्टील्थ ब्लैक, हैल्सियन ग्रीन, हैल्सियन ब्लैक, हैल्सियन ग्रे, रेडडिच सेज ग्रीन, डेजर्ट सैंड, रेडडिच रेड, डार्क गनमेटल ग्रे और मार्श ग्रे कलर्स शामिल हैं. 


इंजन
नई Royal Enfield Classic 350 में एक नया 349cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर-एंड ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 6100 rpm पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. क्लासिक 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.


इस बाइक से होगा मुकाबला
Royal Enfield Classic 350 का मुकाबला Honda Hness CB350 से होगा. इस बाइक में 348.36cc की एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 21bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है. इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 1.86-1.92 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


Kia Seltos X Line भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ शानदार है लुक


Electric Cars: जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में दौड़ेंगीं 400 से 500 किलोमीटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI