सरकार के नए GST 2.0 नियमों ने जहां छोटी गाड़ियों को सस्ता कर दिया है, वहीं बड़ी इंजन वाली गाड़ियों और बाइक्स को खरीदना महंगा हो गया है. 650cc इंजन वाली Royal Enfield मोटरसाइकिल्स पर अब 40% GST लागू हो गया है. इस वजह से कंपनी ने अपनी पूरी 650cc लाइनअप की नई कीमतें जारी की हैं. इस लिस्ट में Interceptor 650, Continental GT 650, Super Meteor 650, Shotgun 650, Classic 650 और Bear 650 शामिल हैं. इन बाइक्स की कीमतों में अब 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Interceptor 650 की नई कीमत

  • Royal Enfield की सबसे पॉपुलर बाइक Interceptor 650 अब पहले से महंगी हो गई है. कैली ग्रीन और कैन्यन रेड वेरिएंट की कीमत अब 3.32 लाख रुपये से शुरू होती है, जो पहले 3.09 लाख रुपये थी. यानी करीब 22,500 रुपये ज्यादा. बाकी कलर ऑप्शंस जैसे Sunset Strip, Barcelona Blue और Black Ray की कीमतों में भी 23,000 से 24,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है. टॉप वैरिएंट Mark 2 अब 3.62 लाख रुपये में उपलब्ध है.

Continental GT 650 पर बढ़ी कीमत

  • कैफे रेसर स्टाइल की Continental GT 650 भी महंगी हो गई है. British Racing Green और Rocker Red की कीमत अब 3.49 लाख रुपये है. Apex Grey और Slipstream Blue की कीमत 3.71 लाख रुपये तक पहुंच गई है. वहीं, Chrome फिनिश वाले Mr. Clean वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है और यह अब 3.78 लाख रुपये में बिक रही है.

Classic 650 की कीमत में इजाफा

  • दरअसल, हाल ही में लॉन्च हुई Classic 650 पर भी GST का असर पड़ा है. Vallam Red और Bruntingthorpe Blue वेरिएंट की कीमत अब 3.61 लाख रुपये हो गई है. Teal कलर वेरिएंट 3.65 लाख रुपये में और Black Chrome वेरिएंट 3.75 लाख रुपये में उपलब्ध है. इन सभी में करीब 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.

Shotgun 650 हुई महंगी

  • Royal Enfield की कस्टम-स्टाइल Shotgun 650 की कीमत भी बढ़ गई है. Plasma Blue और Drill Green वेरिएंट अब 4.05 लाख रुपये में मिलते हैं. वहीं Stencil White वेरिएंट की कीमत 4.08 लाख रुपये हो गई है. इनकी कीमतों में करीब 27,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

Super Meteor 650 की सबसे ज्यादा बढ़ी कीमत

  • Cruiser सेगमेंट की Super Meteor 650 पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. Astral Green और Astral Black वेरिएंट की कीमत अब 3.98 लाख रुपये हो गई है. Interstellar Grey और Interstellar Green वेरिएंट्स की कीमत 4.15 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट Celestial Blue और Celestial Red की कीमत 4.32 लाख रुपये हो गई है. इनकी कीमतों में करीब 29,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

Bear 650 की नई कीमत

  • Royal Enfield की स्क्रैम्बलर-स्टाइल बाइक Bear 650 भी महंगी हो चुकी है. Board Walk वेरिएंट अब 3.71 लाख रुपये में उपलब्ध है. Wild Honey और Petrol Green की कीमत 3.77 लाख रुपये हो गई है. वहीं Golden Shadow अब 3.84 लाख रुपये और टू फोर नाइन स्पेशल एडिशन 3.93 लाख रुपये में मिल रही है. इनकी कीमतों में भी 25,000 से 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:-

Maruti Brezza या Victoris, माइलेज, पावर और फीचर्स के मामले में कौन-सी कार खरीदना रहेगा बेहतर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI