मारुति सुजुकी ने अपने एरीना रिटेल चैन के तहत नई SUV विक्टोरिस पेश की है. ये SUV पहले से मौजूद ब्रेजा को सीधी टक्कर देती है. पहली नजर में विक्टोरिस ज्यादा बड़ी और प्रीमियम दिखती है, लेकिन ब्रेजा अपनी किफायती कीमत और स्मार्ट फीचर्स के दम पर अब भी मजबूत दावेदार है. आइए जानते हैं दोनों SUVs में क्या खास है. 

Continues below advertisement

कौन सी कार है ज्यादा बड़ी?

  • साइज के मामले में विक्टोरिस साफ तौर पर आगे है. इसकी लंबाई 4360 मिमी है, जबकि ब्रेजा की लंबाई 3995 मिमी है. व्हीलबेस भी विक्टोरिस का 2600 मिमी है, जो ब्रेजा के 2500 मिमी से ज्यादा है. इसका मतलब है कि विक्टोरिस ज्यादा जगह और आराम देने में सक्षम होगी.

कौन सी SUV देती है ज्यादा पावर?

  • ब्रेजा में 1.5 लीटर का इंजन मिलता है जो 102 बीएचपी की ताकत देता है. यह पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन में उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है और दोनों फ्यूल टाइप्स के लिए मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है. दूसरी ओर विक्टोरिस भी 1.5 लीटर का 102 बीएचपी इंजन देती है, लेकिन इसमें ज्यादा विकल्प मौजूद हैं. इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल के साथ-साथ AWD का विकल्प भी दिया गया है. खास बात ये है कि CNG टैंक को चतुराई से डिजाइन किया गया है जिससे बूट स्पेस पर असर नहीं पड़ता. इसके अलावा विक्टोरिस में 115 बीएचपी का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी मौजूद है, जो ब्रेजा में नहीं मिलता.

माइलेज किसका बेहतर है?

  • ब्रेजा का माइलेज 19.8 किमी/लीटर से लेकर 25.51 किमी/किलोग्राम तक है, लेकिन विक्टोरिस इससे ज्यादा बेहतर है. इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 28.65 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 21.18 किमी/लीटर और AWD वर्जन 19.07 किमी/लीटर का माइलेज देता है. CNG में भी विक्टोरिस 27.02 किमी/किलोग्राम का बेहतर औसत माइलेज निकालती है.

फीचर्स के मामले में कौन आगे?

  • ब्रेजा में HUD और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाते हैं, लेकिन विक्टोरिस ज्यादा बड़ी और प्रीमियम SUV है और फीचर्स के मामले में यह काफी आगे निकल जाती है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड हैंडब्रेक, कूल्ड सीट्स, ADAS, डॉल्बी एटमॉस, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पावर्ड टेलगेट और बड़ी 10.1 इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

वैल्यू फॉर मनी कौन सी SUV है?

कीमत की बात करें तो ब्रेजा ज्यादा किफायती है. इसकी कीमत 8.6 लाख से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है. वहीं विक्टोरिस की कीमत 11 लाख से लेकर 20 लाख तक होगी. हालांकि विक्टोरिस महंगी है, लेकिन अपने प्रीमियम फीचर्स, ज्यादा स्पेस और ज्यादा माइलेज के कारण यह अपनी कीमत को सही ठहराती है.

ये भी पढ़ें: 315 KM रेंज और फास्ट चार्जिंग: ऑफिस आने-जाने के लिए बाइक-मेट्रो से भी सस्ती है Tata की ये इलेक्ट्रिक कार

Continues below advertisement


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI