जब कोई नया ड्राइवर पहली बार गाड़ी चलाता है, तो उसे धीरे-धीरे ड्राइविंग की आदत पड़ती है. इस दौरान ड्राइवर से छोटी गलतियां होना सामान्य है. अक्सर मंझे हुए ड्राइवरों से भी कभी-कभी ऐसे मसले सामने आ जाते हैं. एक आम सवाल जो कई लोगों के मन में आता है कि अगर गलती से चलते समय गाड़ी में रिवर्स गियर लग जाए, तो क्या होगा?

दरअसल, ये जानना बहुत जरूरी है, ये गलती आपकी कार को खराब कर सकती है और साथ ही आपकी और आपकी गाड़ी में बैठे लोगों की जान को भी खतरे में डाल सकती है. आइए जानते हैं इस स्थिति में क्या हो सकता है और आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

मैन्युअल कार में रिवर्स गियर

  • अगर आप मैन्युअल कार चला रहे हैं, तो ये जरूरी है कि आप गियर के सही इस्तेमाल को अच्छे से समझें. हर गियर की अपनी एक तय स्पीड लिमिट होती है और उसे उसी हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए. रिवर्स गियर सिर्फ तब इस्तेमाल किया जाना चाहिए जब गाड़ी पूरी तरह रुकी हो, यानी खड़ी हो. ये गियर सिर्फ पीछे की ओर चलने के लिए होता है, न कि चलते-चलते बदलने के लिए.
  • अगर कोई ड्राइवर चलती गाड़ी में गलती से रिवर्स गियर लगाने की कोशिश करता है, तो गाड़ी का गियर शिफ्ट लॉक हो सकता है, यानी गियर अंदर नहीं जाएगा, लेकिन अगर जबरदस्ती गियर डालने की कोशिश की जाए, तो नतीजे बहुत खतरनाक हो सकते हैं.
  •  
  • जबरदस्ती गियर डालने पर गाड़ी के गियर बॉक्स से तेज खड़खड़ाहट जैसी आवाज आ सकती है, जिससे ये पता चलता है कि गियर के दांत (टूथ) आपस में भिड़ गए हैं. इससे गाड़ी अचानक झटका खा सकती है और बंद हो सकती है. इसके अलावा, कार के ट्रांसमिशन सिस्टम को भी स्थायी नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं, अगर इस गलती के कारण गियर पूरी तरह टूट जाए, तो आगे के गियर भी काम करना बंद कर सकते हैं. 

कम स्पीड पर भी गलत गियर हो सकता है खतरनाक 

  • अब अगर आप सोच रहे हैं कि गाड़ी की स्पीड अगर धीमी है तो शायद ऐसा नुकसान नहीं होगा, तो ये भी एक गलतफहमी है. कम स्पीड पर भी अगर आप रिवर्स गियर डालने की कोशिश करते हैं, तो गाड़ी झटका मारकर रुक सकती है. इससे पीछे बैठे लोग सीट से टकरा सकते हैं, जिससे उन्हें चोट लग सकती है. इतना ही नहीं, पीछे से कोई और गाड़ी आ रही हो तो टक्कर का भी खतरा हो सकता है. झटका लगने से ड्राइवर का संतुलन भी बिगड़ सकता है और इसका अंजाम एक्सीडेंट तक जा सकता है.

ऑटोमैटिक कारों में कैसा है सिस्टम?

  • ऑटोमैटिक कारों में गियर लॉकिंग सिस्टम होता है, जिससे गाड़ी चलते समय रिवर्स या पार्क गियर लगाना संभव नहीं होता. ये एक सुरक्षा उपाय है जो ड्राइवर को ऐसी गलती करने से रोकता है. लेकिन ये सिस्टम तभी तक काम करता है जब तक वह सही हालत में हो.
  • अगर किसी वजह से गियर लॉकिंग सिस्टम फेल हो जाए और आप चलती गाड़ी में गलती से रिवर्स गियर लगा दें, तो गाड़ी के ड्राइव शाफ्ट और ट्रांसमिशन सिस्टम को भारी नुकसान हो सकता है. गाड़ी झटका खाकर रुक सकती है और इंजन पर अचानक बहुत ज्यादा लोड आ सकता है. इसका नतीजा भारी मरम्मत बिल के रूप में सामने आ सकता है और कभी-कभी तो जानलेवा भी साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: सरकार का तोहफा! इस राज्य में अब कम कीमत वाली EVs पर भी मिलेगी सब्सिडी, लाखों रुपये की होगी बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI