Renault Duster: रेनॉ क्विड की लॉन्चिंग से पहले रेनॉ डस्टर SUV ने काफी सफलता हासिल की थी. इंडियन मार्केट में रेनॉ डस्टर SUV को काफी पसंद किया गया. अब रेनॉ फिर एक बार नए मॉडल के साथ मार्केट में आने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस साल 2024 के अंत में एक और एसयूवी लॉन्च कर सकती है. रेनॉ ने कुछ महीने पहले ही एक एसयूवी रिवील की थी. रेनॉ ने डेसिया डस्टर (Dacia Duster) पर बेस्ड मॉडल तैयार किया है, जो कि रेनॉ डस्टर का न्यू जेनेरेशन का मॉडल कहा जा रहा है, वो भारत में बिक रहे मॉडल से ज्यादा शानदार बताया जा रहा है.


मॉडल में नहीं होगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम


हाल ही में डेसिया डस्टर के बेस्ड वेरिएंट को रिवील किया गया था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले रेनॉ डस्टर के बेस वेरिएंट का इंटीरियर भी कुछ इसी की तर्ज पर होगा. डेसिया डस्टर के बेस्ड वेरिएंट में देखा गया कि उसके इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं लगा है. ऐसा माना जा रहा है कि रेनॉ डस्टर के नए मॉडल में भी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं लगा होगा.


खुद कर सकेंगे इंस्टॉल


कंपनी अपने खरीदारों को मॉडल में ये ऑप्शन दे रही है कि टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अगर आपको लगवाना है, तो कार के मालिक खुद उसे अपनी गाड़ी में इंस्टॉल करवा सकते हैं. इसके लिए रेनॉ डस्टर के बेस्ड वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाने के लिए पैनल दे रही है, जिसे कार खरीदने के बाद मार्केट से लगवाया जा सकता है.


टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हटने की वजह


टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के न होने के पीछे की वजह सुरक्षा कारण हो सकते हैं. पिछले कुछ समय से सभी गाड़ियों में ये सिस्टम इंस्टॉल करके दिया जाता है, जिससे ड्राइवर का ध्यान कार चलाने के साथ ही टचस्क्रीन पर फीचर्स की सेटिंग भी चला जाता है. इस मामले में Euro NCAP ने भी सवाल खड़े किए थे. इसलिए सेफ्टी रेटिंग एजेंसी ने ये फैसला किया है कि साल 2026 से उन कारों को सेफ्टी रेटिंग कम दी जाएगी, जो अपनी कार में अलग-अलग फंक्शन के लिए फिजिकल कंट्रोल बटन नहीं रखेंगे.


नए मॉडल के फीचर्स


रेनॉ डस्टर की इस नई एसयूवी में थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है, जिससे ये गाड़ी को नया लुक देगा. कार के सेंटर कंसोल पर क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन लगाया जा सकता है. वहीं मॉडल में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा हो सकता है.


ये भी पढ़ें


हुंडई क्रेटा EV की टेस्टिंग हुई शुरू, नई कार में हो सकता है 360 डिग्री कैमरा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI