Samajwadi Party Candidate: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया. समाजवादी पार्टी की जारी लिस्ट में धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोक सभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव के नाम की घोषणा कर इस असमंजस की स्थिति को समाप्त कर दिया.


आज़मगढ़ में 2019 के लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को हराकर जीत दर्ज की थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड लहर के बाद भी आजमगढ़ की 10 में से 10 विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी ने जीत ली. अखिलेश यादव के विधानसभा सदस्य चुने जाने के कारण उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद 2022 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया तो समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. 


इस वजह से सपा ने गवाई आजमगढ़ सीट
भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 312768 मत पाकर विजई घोषित हुए थे. वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 304089 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266210 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे. इस तरह से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 8679 वोटो से चुनाव हार गए.


बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी के मुस्लिम वोटरों में बड़ी सेंधमारी की, जिसका कारण रहा की समाजवादी पार्टी जीत के बहुत करीब पहुंचकर के भी चुनाव हार गई. इस बात को समाजवादी पार्टी ने बखूबी समझा और शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को समाजवादी पार्टी ने अपने साथ शामिल करते हुए उन्हें विधान परिषद का सदस्य बना दिया है.
 
बीएसपी ने नहीं उतारा है प्रत्याशी
हालांकि समाजवादी पार्टी  धर्मेन्द्र यादव को इस बार पूरी तैयारी से मैदान में उतार रही है. तो भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. 2022 लोकसभा उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी के मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर समाजवादी पार्टी की हार का कारण बनने वाले शाह आलम उर्फ गुड्‌डू जमाली को समाजवादी पार्टी विधान परिषद भेजकर मुस्लिम मतों को अपनी ओर लाने की कोशिश की है, लेकिन अभी बसपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतरा है.


बसपा प्रत्याशी के मैदान में आने के बाद ही आजमगढ़ लोक सभा सीट का चुनावी दृश्य साफ हो पाएगा. आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और हमें पूरा विश्वास है कि आजमगढ़ के लोग श्रद्धेय नेताजी की आजमगढ़ से लगाओ को  भूल नहीं पाएंगे सभी लोग समाजवादी पार्टी के साथ हमेशा की तरह खड़े रहेंगे.


ये भी पढ़ें: UP News: सहारनपुर जेल में बंद दो कैदियों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये वजह