Renault और निसान भारतीय ऑटो सेक्टर में अपनी नई SUVs लॉन्च करने जा रही हैं. इसमें मिडसाइज और 7-सीटर SUVs शामिल होंगी. Renault अपनी मशहूर Duster को फिर से लॉन्च करेगी, जबकि Nissan बिल्कुल नई मिडसाइज SUV Kait लेकर आएगी. इसके अलावा, दोनों ब्रांड्स अपनी नई 7-सीटर SUVs भी पेश करेंगी. आने वाले साल भारतीय ग्राहकों के लिए SUV सेगमेंट में बेहतर विकल्प लाने वाले हैं. आइए इन कारें के बारें में विस्तार से जानते हैं.
Renault Duster 2025
Renault डस्टर लगभग पांच साल बाद भारतीय मार्केट में वापसी कर रही है. इस SUV में 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 156bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करेगा. गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में मिलेगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम ऑप्शन मिलेंगे. इस बार Duster पहले से ज्यादा मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगी.
Nissan Kait 2026
निसान अपनी नई मिडसाइज SUV को भारत में Kait नाम से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह Renault Duster के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में ज्यादा प्रीमियम होगी. SUV में सिग्नेचर निसान ग्रिल, क्रोम डिटेलिंग और L-शेप्ड LED DRLs दिए जाएंगे. फीचर्स में मल्टी-ड्राइव मोड्स, रियर एसी वेंट्स, 360-डिग्री कैमरा और बड़ा 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा. इंजन वही 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल रहेगा, लेकिन बाद में इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक भी जोड़ा जाएगा.
Renault Boreal और Nissan की नई 7-सीटर SUVs
Renault 2026 की दूसरी छमाही में अपनी नई 7-सीटर SUV Boreal लॉन्च करेगी. इसकी कीमत 14 से 20 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं, निसान भी 2027 की शुरुआत में अपनी 7-सीटर SUV लॉन्च करेगी. यह SUV डिजाइन में Kait जैसी होगी लेकिन ज्यादा स्पेस और फीचर्स ऑफर करेगी. दोनों SUVs में वही 1.3-लीटर इंजन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और AWD सिस्टम मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: क्या 30 हजार सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार? जानिए सारी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI