सांप का जहां नाम आ जाता है वहां लोगों की घिग्गी बंध जाती है और वो दूर भागते हैं. लेकिन इस दुनिया में कुछ सिरफिरे ऐसे भी हैं जो सांप को अपना यार कहते हैं और उसे गले में डालकर ऐसे घूमते हैं जैसे फूलों का हार.जी हां, इंसान और सांप का रिश्ता वैसे ही खतरनाक माना जाता है क्योंकि जरा-सी लापरवाही जान ले सकती है. लेकिन यहां तो एक शख्स ने हद ही पार कर दी. उसने जहर भरे कोबरा को गले में डालकर ऐसे सड़क पर घूमना शुरू कर दिया जैसे उसने कोई फूलों की माला पहन रखी हो.
शरीर पर कपड़े नहीं लेकिन गले में टंगी मौत
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अर्धनग्न शख्स अपने गले में जहर से भरे कोबरा सांप को डालकर बाजार की गलियों में घूमता नजर आता है. देखने वाले लोग सहम जाते हैं क्योंकि शख्स बिल्कुल भी सांप से डरे बिना उसे गले में डालकर आराम से चलता दिख रहा है. वीडियो में साफ दिखता है कि शख्स की हालत बेवड़े वाली है और वो नशे में धुत है. चेहरे पर किसी भी तरह का डर नहीं बल्कि एक अजीब बेफिक्री नजर आ रही है. वो ऐसे इतराते हुए घूम रहा है मानो कोबरा उसका दोस्त हो और गले में लटककर उसका गहना बना हो.
गले में नागराज को लेकर निकला शख्स
ये नजारा इतना खौफनाक है कि इसे देखकर लोगों की रूह कांप गई. जरा सोचिए, दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शुमार कोबरा अगर पलभर में डस ले तो सीधे मौत तय है. लेकिन इस शख्स को मानो मौत से कोई डर ही नहीं था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कोई इसे मौत को दावत देने वाला पागलपन बता रहा है तो कोई कह रहा है कि ये आदमी नागराज का असली भक्त है. वहीं कई यूजर्स मजाक उड़ाते हुए लिख रहे हैं कि “ये आदमी सांप को गले का आभूषण समझ बैठा है.”
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ने लगता है ज्यादा ही पी ली है. एक और यूजर ने लिखा...ये काले नागराज कहां से आ गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई नागराज का सच्चा भक्त है.