Range Rover Velar on Down Payment: भारतीय बाजार में लैंड रोवर रेंज रोवर का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. कंपनी की रेंज रोवर वेलार एक 5-सीटर लग्जरी एसयूवी है, जोकि पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मौजूद है. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.01 करोड़ रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 1.03 करोड़ रुपये है. इसका टॉप सेलिंग मॉडल डायनामिक HSE (पेट्रोल) है.
अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो एक बार फुल पेमेंट न करके इसे लोन पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस कार को कैसे आप लोन पर भी खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी?
कैसे लोन पर मिल जाएगी मिलेगी Range Rover Velar?
रेंज रोवर वेलार के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 91.12 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर एक निश्चित ब्याज लगती है. इस ब्याज के मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी. रेंज रोवर के इस मॉडल को खरीदने के लिए 10.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इस डाउन पेमेंट के अलावा बाकी बची अमाउंट हर महीने EMI के रूप में जमा होती रहेगी. वेलार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगती है तो हर महीने बैंक में 2.27 लाख रुपये की EMI जमा होगी.
अगर ये लग्जरी एसयूवी खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 1.89 लाख रुपये की किस्त जमा करनी होगी. रेंज रोवर खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 1.64 लाख रुपये, 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने जमा करने होंगे. लैंड रोवर की ये कार खरीदने के लिए अगर आप सात साल के लिए लोन लेते हैं और इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लग रही है तो हर महीने 1.47 लाख रुपये की किस्त जमा होगी. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इस लोन की अमाउंट में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इसके लिए कभी भी लोन लेते वक्त दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Activa से लेकर Suzuki Access तक, किफायती कीमत में शानदार माइलेज के साथ आते हैं ये स्कूटर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI