Indian idol 15 Winner: रिएलिटी शोज पर अक्सर ही स्क्रिप्टेड होने के आरोप लगते रहते हैं. कुछ साल पहले ही 'इंडियन आइडल 13' के सिंगर अमित कुमार ने शो को स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगाया था. अब Indian Idol 15 की विनर मानसी घोष ने इसे पर अपना रिएक्शन दिया है.

सबसे पहले जानते हैं  'इंडियन आइडल 15' की विनर के बारे में

'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन के विजेता मानसी घोष बनी हैं. कोलकाता की रहने वाली 24 साल की मानसी घोष ने को ट्रॉफी के साथ साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है. 

ट्रॉफी जीतने के बाद मानषी ने मीडिया से बातचीत की और इंटरव्यू दिए. इसी दौरान बॉलीवुड लाइफ ने मानषी से शो के स्क्रिप्टेड होने को लेकर सवाल किया.

इस पर मानषी ने इस बात से इंकार किया कि ये शो स्क्रिप्टेड है. मानषी ने कहा, 'शो स्क्रिप्टेड नहीं है. कुछ भी पहले से तय नहीं होता. आपको गाना पड़ता है और ऑडियंस अपने वोट देती है, तभी आप जीतते हैं.'

 

शो जीतने के साथ-साथ मानषी के लिए बड़ी अचीवमेंट ये भी है कि उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग भी रिकॉर्ड कर लिया है. मानषी ने कहा है कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है. प्राइज मनी को लेकर मानषी ने कहा है कि वो ये पैसे अपने म्यूजिक करियर पर खर्च करेंगी.

विनिंग मोमेंट के बारे में बात करते हुए मानषी ने कहा, 'मैं ब्लैंक थी. कुछ नहीं चल रहा था दिमाग में. तब सुभोजित ने मुझे गले लगाया. उसके बाद मुझे लगा कि मैं विनर हूं. फिर मैंने देखा कि सब कितने खुश थे. सभी लोग मेरे लिए चीयर कर रहे हैं. खुश मैं अब भी हूं लेकिन उस वक्त मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रिएक्ट करुं.'

'इंडियन आइडल 15' के रनर-अप की प्राइज मनीसुभोजित चक्रवर्ती फर्स्ट रनर-अप और स्नेहा शंकर सेकंड रनर-अप रहीं. इन तीनों ने पूरे सीजन दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ जजों से भी भरपूर सराहना पाई. रनर-अप को पांच लाख रुपये का इनाम मिला.

इंडियन आइडल का यह सीजन पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था. इस बार ऑडिशन राउंड कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में आयोजित किए गए थे. सैकड़ों प्रतिभागियों में से चुने गए 16 कंटेस्टेंट्स ने मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेरा, जिनमें से छह प्रतिभागी फिनाले तक पहुंचे.

फिनाले में जगह बनाने वाले टॉप छह फाइनलिस्ट थे - मानसी घोष, सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम. शो की मेजबानी मशहूर होस्ट आदित्य नारायण ने की, जबकि देश के तीन नामचीन संगीत सितारे - बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल - जज थे. (IANS Input)

यह भी पढ़ें

25 लाख प्राइज मनी कहां खर्च करेंगी इंडियन आइडल 15 की विनर मानषी घोष