Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे से रोड रेज का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. घटना खड़की रोड की बताई जा रही है, जहां ट्रैफिक नियमों को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि एक कार चालक ने दो लोगों को गलत साइड से बाइक चलाने से रोका. पहले तो दोनों युवक उससे बहस करने लगे, लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उन दोनों ने कार ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी.

बाइक सवारों ने कार चालक को पीटा

कार चालक केवल यह समझा रहा था कि गलत साइड से चलना खतरनाक हो सकता है और इससे सड़क हादसा भी हो सकता है. लेकिन सामने वाले युवक ने इसे अपनी इज्जत का सवाल बना लिया. थोड़ी ही देर में उन दोनों युवकों ने अपने दो और साथियों को बुला लिया. चारों ने मिलकर कार ड्राइवर को बुरी तरह पीटा. अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरातफरी मच गई.

यह पूरी घटना सड़क पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार ड्राइवर पर एक साथ चार लोग टूट पड़े. किसी ने उसे मुक्कों और लातों से मारा, तो किसी ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया. हैरानी की बात यह रही कि वहां मौजूद लोग झगड़ा छुड़ाने की बजाय तमाशा देखते रहे.

पुलिस ने शुरू की जांच

मारपीट की वजह से कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. स्थानीय पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस अब मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है.

इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्रैफिक नियम तोड़ना और फिर किसी को रोकने पर इस तरह हमला करना बिल्कुल गलत है. रोड रेज की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और प्रशासन को इस पर सख्ती से लगाम लगानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: स्पाइडर-मैन का कट गया 15000 का चालान, पुलिस ने जब्त की बाइक, वीडियो वायरल