Maruti Suzuki Sale: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कंपनी ने आज एक बयान जारी करते हुए बताया कि उसने भारत के ग्रामीण बाजारों में 50 लाख की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने कहा कि, देश के ग्रामीण हिस्सों में उसके 1,700 से अधिक कस्टमाइज्ड आउटलेट हैं साथ ही देशभर में उसकी कुल बिक्री का लगभग 40 प्रतिशत आज ग्रामीण बाजारों से आता है. 


MSIL के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए गर्व है कि हमारे ग्राहकों और स्थानीय डीलरों के समर्थन से हमने ग्रामीण भारत में कुल बिक्री के लिहाज से 50 लाख का आंकड़ा पार किया है." उन्होंने कहा, "ग्रामीण बाजारों का कंपनी के कारोबार में एक विशेष स्थान है. वर्षों से हमने इस खंड की जरूरतों का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है. हम ग्रामीण भारत में ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों और सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं."


ग्रामीण क्षेत्र में कंपनी ने की हैं कई विशेष पहल  


MSIL ने अपने बयान में बताया कि, ग्रामीण क्षेत्र के अपने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए हमने कई पहल की हैं. बड़े ग्रामीण बिक्री नेटवर्क के अलावा, कंपनी ने कहा कि उसने 4,000 से अधिक सर्विस टच पॉइंट भी स्थापित किए हैं, जिसमें ग्रामीण ग्राहकों को बिक्री के बाद सहायता प्रदान करने के लिए 235 'सर्विस-ऑन-व्हील्स' शामिल हैं.


कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में उसकी कुल बिक्री 3,53,614 इकाई रही. वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में कुल बिक्री 14,57,861 इकाई थी, जो 2019-20 की कुल बिक्री 15,63,297 इकाई के मुकाबले कम थी. 


यह भी पढ़ें 


Hero Glamour Xtec Launch: नए एडवांस नेविगेशन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हीरो ग्लैमर Xtec


पेंशनर्स को अब नहीं काटने होंगे कंपनियों के चक्कर, पोस्ट ऑफिस दे रहा है ये खास सुविधा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI