Ola Electric: देश की टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता/बिक्रेता ओला इलेक्ट्रिक को सरकार की तरफ से, ईवी एडॉप्शन के लिए चलायी जा रही प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के लिये हरी झंडी मिलने चर्चा जोरों पर है. क्योंकि ओला इस स्कीम के लिए ग्रीन सिग्नल पाने वाली पहली घरेलू इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बन गई है. जानकारी के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री (MHI) की तरफ से काफी कम समय में (4 महीने से भी कम) ओला इलेक्ट्रिक को PLI की मंजूरी दे दी गयी है.
लेकिन सरकार या कंपनी की तरफ से इसके बारे में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वहीं PLI स्कीम के लिए अप्लाई करने वालों की लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर जैसी अन्य कंपनियां भी शामिल हैं.
वहीं दिसंबर में केंद्र सरकार की तरफ से अगले वित्त वर्ष से, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स के लिए ₹26,000 करोड़ की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव यानि PLI स्कीम के तहत प्रोत्साहन शुरू करने की बात कही गयी थी.
बाजार में ओला इलेक्ट्रिक का है दबदबा
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला इस समय मार्केट लीडर बनकर बैठी हुई है. वहीं नवंबर तक हुई बिक्री की बात करें, तो इसकी मार्केट हिस्सेदारी लगभग 32% की देखने को मिली और बिक्री की बात करें तो, लगभग 30,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
IPO लाने वाली है ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली ईवी कंपनी होगी, जो शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने हाल ही में IPO के लिए DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल किया है.
क्या है PLI स्कीम?
PLI स्कीम को 2021 में पेश किया गया था, जिसका मकसद ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट की लोकल मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ोतरी करना है. जिसके लिए सरकार सब्सिडी देकर मैन्युफैक्चरर्स को घरेलू बाजार के लिए किफायती प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है. यह भी पढ़ें- Upcoming E2W: 9 जनवरी को लॉन्च होगा अपडेटेड बजाज चेतक ईवी, इन शानदार फीचर्स से हो सकता है ओवरलोड!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI