Sam Bahadur Box Office Collection Day 31: विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत फाइटर साबित हो रही है. इस फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से हुई थी. जहां ‘एनिमल’ ने धुआंधार कमाई की है तो वहीं ‘सैम बहादुर’ ने भी अच्छा खासा कलेक्शन किया है. यहां तक कि प्रभास स्टारर सालार और शाहरुख खान की डंकी के तूफान के आगे भी विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ की कमाई भी बरकरार है. इस फिल्म ने पांचवें संडे पर भी अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है.

Continues below advertisement

‘सैम बहादुर’ ने 31वें दिन कितनी की कमाई? फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 4 हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अपने 5वें वीकेंड में भी यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. पहले 4 हफ्तों में फिल्म ने लगभग 83.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और अब ये फिल्म पांचवे हफ्ते में पहुंच चुकी है और अब भी ‘सैम बहादुर’ सालार और डंकी के साथ ही एनिमल के तूफान के आगे भी शानदार कलेक्शन कर रही है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पांचवे शुक्रवार 0.6 करोड़, पांचवें शनिवार 50 फीसदी के इजाफे के साथ 0.9 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 31वें दिन यानी पांचवें संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

Continues below advertisement

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पांचवें संडे यानी 31वें दिन 38.89 फीसदी के इजाफे के साथ 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘सैम बहादुर’की 31 दिनों की कुल कमाई 89.25 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सैम बहादुर’ 90 करोड़  से इंचभर है दूरबता दें कि ‘सैम बहादुर’ को मिला-जुला रिव्यू मिला था लेकिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने में सफल रही है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि अगला वीकेंड शुरू होने से पहले फिल्म टिकट खिड़की पर 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है. 55 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अगले कुछ हफ्तों तक टिकी रह सकती है. दअसल फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी रिलीज फिल्म कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस है, जो 12 जनवरी को रिलीज हो रही है.  

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: नील-रिंकू के बाद अब ये फेमस कंटेस्टेंट भी हुआ एविक्ट तो शॉक्ड हुए फैंस, एल्विश यादव भी मेकर्स पर भड़के