Electric Two Wheeler: घरेलू बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कंपनियां फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रहीं हैं. अगर आप भी खरीदने का प्लान बना रहा हैं, तो इन ऑप्शन पर नजर डाल सकते हैं.


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर


दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला, फेस्टिव सीजन में अपने ई स्कूटर्स पर 24,000 रुपए तक की छूट की पेशकश कर रही है. ऑफर्स के साथ ही ओला एस1 प्रो 2 जेन की बैटरी पर 5 साल की वारंटी और ओला एस1 एयर पर 50 छूट के साथ वारंटी एक्सटेंशन की पेशकश की जा रही है. वहीं पुराने पेट्रोल स्कूटर के बदले ओला खरीदने पर 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.  


एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर


अगले नंबर पर एथर एनर्जी है, जो अपनी पूरी रेंज पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. जिसमें 450एस, 450एक्स 2.9kwh, 450एक्स 3.7 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल हैं. वहीं अपने 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी की तरफ से सीधा 5,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 1,500 रुपए के कॉर्पोरेट बेनिफिट के साथ साथ पुराने स्कूटर के बदले नया लेने पर 40,000 रुपए तक. 


हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर


फेस्टिव सीजन में हीरो मोटोकॉर्प Buy Now and Pay in 2024 ऑफर की पेशकश कर रही है. जिसके लिए कंपनी 6.99 प्रतिशत का कम इंटरेस्ट चार्ज कर रही है. ये आधार बेस्ड लोन कैश ईएमआई के जरिये भी चुकाया जा सकता है. इसके अलावा 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस की भी पेश की जा रही है. 


आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर


अगली कंपनी आईवूमी है, जो फेस्टिव सीजन में 99,999 वाले जीटएक्स की बिक्री 91,999 और 84,999 कीमत वाले एस1 की बिक्री 81,999 की कीमत पर कर रही है. इसके अलावा हर स्कूटर पर 10,000 रुपए तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं, जिसमें RTO भी शामिल हैं. 


बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर


बजाज अपने 2.9kWh वाले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 1.15 लाख रुपए की कीमत पर कर रही है. इसे केवल स्टॉक ख़त्म होने तक कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य में ही खरीदा सकता है. 


यह भी पढ़ें- MG Hector Plus Price Hike: अगले महीने से महंगी हो सकती एमजी की ये पॉपुलर एसयूवी, खरीदने का इरादा है तो इतना बजट और बढ़ा लीजिये!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI