Okaya Electric Vehicles Offer: ओकाया (Okaya) अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर दमदार ऑफर दे रही है. ओकाया अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पुरानी कीमतों को फास्टर एडॉप्शन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग (FAME II) के बाद भी बरकरार रखने वाली है. ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 69,950 रुपये से शुरू है. वहीं इस कंपनी के स्कूटर 160 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं.


ज्यादा ग्राहक पाने की चाह


ओकाया ईवी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अशुल गुप्ता ने अपने ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी कंपनी की अप्रोच के बारे में बताया. ओकाया ईवी को लेकर डॉ. अशुल गुप्ता ने कहा कि हम सभी बातों से पहले अपने ग्राहकों की जरूरत और चिंताओं का ख्याल रखते हैं. साथ ही हम ये भी देखते हैं कि आगे भविष्य के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को केंद्र में रखकर काम किया जाए. हम इन स्कूटरों की कीमत को लोग की रेंज में रखने की कोशिश भी करते हैं. अंशुल गुप्ता ने आगे कहा- हम चाहते हैं कि हमारे इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की पहुंच ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक हो, इसके लिए FAME II के आने के बाद भी पुरानी कीमतों को हमने जारी रखा है.


ओकाया ईवी की कीमत में कटौती


ओकाया ईवी की कीमतों में एक लिमिटेड समय के लिए कीमतों को घटाया गया है. यहां ओकाया के मॉडल्स की घटी हुई कीमतों के बारे में पूरी जानकारी जानिए.



  • Freedum की कीमत 75,899 रुपये थी. इस स्कूटर की कीमत को कम करके 69,950 रुपये कर दिया गया है.

  • Fasst F2F की कीमत 93,999 रुपये थी. इस स्कूटर की कीमत को कम करके 89,950 रुपये कर दिया गया है.

  • Faast F3 की कीमत 1,44,946 रुपये थी. इस स्कूटर की कीमत को कम करके 1,09,990 रुपये कर दिया गया है.

  • Motofaast 35 की कीमत 1,64,475 रुपये थी. इस स्कूटर की कीमत को कम करके 1,24,999 रुपये कर दिया गया है.

  • Faast F2B की कीमत 1,19,233 रुपये थी. इस स्कूटर की कीमत को कम करके 89,950 रुपये कर दिया गया है.

  • Faast F2T की कीमत 1,15,092 रुपये थी. इस स्कूटर की कीमत को कम करके 92,900 रुपये कर दिया गया है.

  • Faast F4 की कीमत 1,60,112 रुपये थी. इस स्कूटर की कीमत को कम करके 1,19,989 रुपये कर दिया गया है.

  • Classic IQ+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.


ये भी पढ़ें


Jawa Perak को मिला नया लुक, नए पेंट और फीचर्स के साथ आई ये बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI