Okaya Faast F2F: ओकाया इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F2F लॉन्च किया है. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 83,999 रुपये रखी गई है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 70-80 किमी तक की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को कम कीमत में शहरी इस्तेमाल के लिए बनाया गया है है. 


कैसा है ये स्कूटर


ओकाया फास्ट F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 800W का BLDC-हब मोटर दिया गया है, जिसे 2.2 kWh के लिथियम-आयन - LFP बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इस बैटरी पैक और मोटर पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डीआरएल हेड-लैंप और टेल-लैंप भी दिए गए हैं.


6 रंगों में है उपलब्ध


ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट जैसे कलर ऑप्शंस शामिल हैं. ओकाया अपने इस स्कूटर की बैटरी पर 2 साल या 20,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच का ट्यूबलेस टायर दिया गया है. इसकी बैटरी को 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. यह ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ आता है.


कंपनी ने क्या कहा?


नए Faast F2F ई-स्कूटर के बारे में बताते हुए, ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने कहा कि, “Faast F2F के लॉन्च के साथ हमने भारत में हाई क्वालिटी और विश्वसनीय ईवी के लिए नए स्टैंडर्ड को सेट किया है. इसकी खास और विश्वसनीय सेफ्टी फीचर्स के साथ हमने ग्राहकों को एक नया विकल्प प्रदान किया है. आरामदायक और स्टाइलिश Faast F2F, किफायती कीमत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर स्विच करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा."  


हीरो ऑप्टिमा CX से होगा मुकाबला


इस स्कूटर का मुकाबल हीरो ऑप्टिमा सीएक्स से होगा, जिसमें एक 550W BLDC हब मोटर लगा है. इसे 52.2V, 30Ah लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है और इसमें 82 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर और टाटा मोटर्स लाने वाली नई मिड साइज इलेक्ट्रिक कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI