Okaya Fast F3: ओकाया ईवी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट एफ3 के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. इस स्कूटर में 125 किमी प्रति चार्ज की रेंज और 70 kmph की टॉप स्पीड मिलने का दावा किया गया है. यह स्कूटर 3.53 kWh की Li-आयन LFP ड्यूल पोर्टेबल बैटरी के साथ लाया गया है. इस लिथियम-आयन LFP बैटरी को वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ कहा जा रहा है, जो अधिक ठंडे और अधिक गर्म मौसम में भी अच्छी तरह काम कर सकता है. इसे चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटे लगते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. इसके बैटरी और मोटर पर तीन साल की वारंटी ऑफर की जा रही है. 


कैसा है सस्पेंशन?


ओकाया फास्ट एफ3 में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसे कई फीचर दिए गए हैं, साथ ही इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. यह स्कूटर मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सायन, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट जैसे 6 रंगों में मौजूद है.  


कंपनी ने क्या कहा?


ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि "ओकाया फास्ट एफ3 को यूजर्स को एक आरामदायक और सुरक्षित राइड प्रदान करेगा. यह कई नई तकनीक और फीचर्स से लैस है, जिससे यह बाजार में एक बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आती है. इलेक्ट्रिक वाहन पर स्विच करने वाले लोगों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है. 


कैसा है पावरट्रेन?


इस स्कूटर में एक 2500W का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे 3.53 kWh के ड्यूल बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. कंपनी इससे 125 किमी रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलने का दावा करती है. इस स्कूटर में इको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन राइड मोड दिए गए हैं.


फीचर्स


Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच का ट्यूबलेस टायर, टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. साथ ही इसमें एंटी-थेफ्ट फीचर भी दिया गया है, जिससे इसे स्कूटर को लॉक होने पर धक्का मारकर या लुढ़काकर इधर उधर नहीं किया जा सकता है.


ओला एस वन से होता है मुकाबला


इस स्कूटर का मुकाबला ओला एस वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होता है. इसमें 60V Li-ion बैटरी पैक मिलता है, इसमें 121 km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.


यह भी पढ़ें :- नये एडिशन में सामने आई महिंद्रा XUV 400, फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस में लेगी हिस्सा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI