Electric Cars to Buy: दिल्ली में ऑड-ईवन फिर से शुरू होने वाला है और पहले की तरह ईवी को इस नियम से छूट दी गई है, जिसका मतलब है कि ईवी मालिक पूरे सप्ताह अपने वाहन चला सकेंगे. यदि आप कोई नया वाहन खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो इन ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं. 


टाटा टियागो ईवी


टियागो ईवी सबसे लोकप्रिय ईवी में से एक बनी हुई है और खरीदने के लिए सबसे किफायती ईवी में से एक है. इसमें 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक के दो वेरिएंट का विकल्प मिलता है. जिसमें क्रमशः 250 किमी और 315 किमी की रेंज मिलती है. यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिसे आप केवल 57 मिनट में बैटरी को रिचार्ज कर सकते हैं. टियागो ईवी काफी अच्छे फीचर्स से लैस है, जिसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, कनेक्टेड कार तकनीक और रीजन ब्रेकिंग शामिल हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है.



एमजी कॉमेट


कॉमेट भारत में सबसे छोटी और किफायती ईवी है. यह 17.3kWh के बैटरी पैक के साथ आती है जिसमें 230 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है. 2,974 मिमी की लंबाई के साथ यह छोटी और कॉम्पैक्ट है लेकिन इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, रियर कैमरा और बहुत सारे अन्य फीचर्स मिलते हैं. इसमें कोई स्टार्ट स्टॉप बटन भी नहीं है. 3.3kW के चार्जर के साथ इसे चार्ज करने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है, इसकी कीमतें 8 लाख रुपये से शुरू होती हैं.



सिट्रोएन eC3


eC3, C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक मॉडल है और एक शानदार हैचबैक है, जिसका स्टांस मजबूत है और इसमें अच्छी रेंज भी मिलती है. eC3 में 29.2kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 320 किमी मिलने का दावा किया गया है. इसे आप फास्ट चार्जर या रेगुलर चार्जर का उपयोग कर सकते हैं. टॉप-स्पेक वेरिएंट में 10.2-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार तकनीक जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं. सभी ईवी की तरह इसमें भी रीजनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.6 लाख रुपये से शुरू होती है.



यह भी पढ़ें :- नई मारुति स्विफ्ट 2024 का करें इंतजार या खरीद लें बलेनो? जानिए क्या है बेहतर विकल्प


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI