Jeep Compass SUV: नई कंपास अब काफी बोल्ड और मॉडर्न दिखती है. जीप की 7-स्लॉट ग्रिल को अब बंद कर दिया गया है और इसके ऊपर LED लाइट दी गई है. नए LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, बंपर और अलॉय व्हील्स इसे एक प्रीमियम SUV का लुक देते हैं. पीछे की तरफ LED लाइट बार और बीच में चमकता हुआ Jeep का लोगो इसे और स्टाइलिश बनाता है. नई कंपास में अब एक 16 इंच का टचस्क्रीन और 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.
इसके साथ ही जीप कंपास में लकड़ी और एल्युमिनियम फिनिश, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और OTA अपडेट जैसे हाईटेक फीचर्स इसे एक स्मार्ट SUV बनाते हैं.
इंजन और पावरट्रेन
नई जीप कंपास अब तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी – पहला, 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो 48V बैटरी के साथ मिलकर 145 हॉर्सपावर की ताकत देता है. दूसरा, 1.6 लीटर का प्लग-इन हाइब्रिड इंजन जो 195hp से ज्यादा पावर जेनरेट करता है. तीसरा विकल्प 125hp की क्षमता वाला फुल इलेक्ट्रिक मोटर है.
इलेक्ट्रिक वैरिएंट में दो बैटरी ऑप्शन
इसके अलावा, फुली इलेक्ट्रिक वैरिएंट में दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे – एक 73kWh की बैटरी जो लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देती है, और दूसरी 97kWh की बैटरी जिसकी रेंज करीब 650 किलोमीटर है. खास बात यह है कि ऑल-व्हील-ड्राइव (4x4) सुविधा केवल इलेक्ट्रिक मॉडल में उपलब्ध होगी, जिससे यह SUV ऑफ-रोडिंग के लिए भी बेहतरीन बनती है. ऑफ-रोडिंग के लिहाज़ से भी नई कंपास दमदार है. इसमें 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 470mm की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी, और शानदार अप्रोच और डिपार्चर एंगल्स दिए गए हैं.
भारत में नहीं आएगी ये नई SUV
बता दें कि यह शानदार SUV भारत में लॉन्च नहीं की जाएगी. कंपनी Stellantis का कहना है कि नई STLA प्लेटफॉर्म भारत के बाजार के लिहाज़ से कमर्शियल रूप से फायदेमंद नहीं है. मौजूदा कंपास मॉडल की सीमित बिक्री को देखते हुए, इस नई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कंपास को भारत में लाना कंपनी के लिए लाभकारी नहीं माना गया है.
ये भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI